हिमाचल में 10 स्थानों पर न्यूनतम तापमान माइनस डिग्री में
शिमला, 20 दिसंबर (हप्र)
हिमाचल प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में है। राज्य में पहाड़ों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी जनता को कंपकंपाती ठंड की मार झेलनी पड़ रही है। प्रदेश में पड़ रही ठंड का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि 10 स्थानों का पारा लुढ़ककर माइनस में पहुंच गया है। ऊना व भरमौर का तापमान गिरकर शून्य डिग्री तक आ गया है। तापमान में गिरावट आने से पहाड़ों के साथ-साथ मैदानों में भी जनता को सुबह व शाम के समय प्रचंड ठंड का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विज्ञान केन्द्र की माने तो राज्य में जनता को आगामी दिनों के दौरान भी ठंड से राहत नहीं मिलेगी। केन्द्र द्वारा अभी तीन दिनों के दौरान शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में 27 दिसंबर तक मौसम साफ बना रहेगा।
प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान भुंतर, कल्पा, केलांग, मंडी, कुकुमसेरी, रिकांगपिओ, सेउबाग, समदो, ताबो व बंजार का पारा माइनस डिग्री में दर्ज किया गया है। इसके चलते उक्त क्षेत्रों में जनता को सुबह व शाम के समय प्रचंड ठंड का सामना करना पड़ रहा है। राज्य के मैदानी इलाके ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा में भी पारा गिरने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हालांकि दिन के समय तेज धूप के खिलने से तापमान सामान्य बना हुआ है। अधिकतम तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं आया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डा. कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश में 27 दिसंबर तक मौसम साफ बना रहेगा। इस अवधि के दौरान बारिश होने की संभावना कम है।
प्रदेश में दिसंबर माह के दौरान भी बारिश व बर्फबारी न होने से बागवानों को अब चिंता सताने लगी है।