For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हिमाचल में सरकारी स्कूलों में प्रातःकालीन सभा में विद्यार्थियों का समाचार पढ़ना अनिवार्य

05:00 AM Jun 25, 2025 IST
हिमाचल में सरकारी स्कूलों में प्रातःकालीन सभा में विद्यार्थियों का समाचार पढ़ना अनिवार्य
Advertisement
शिमला, 24 जून (हप्र)हिमाचल प्रदेश में सरकारी स्कूलों में अब प्रातः कालीन सभा में विद्यार्थियों द्वारा समाचार पढ़ना अनिवार्य कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। यह निर्देश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के इस संबंध में दिए गए आदेशों के बाद जारी किए गए हैं।
Advertisement

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने यह निर्णय कुल्लू जिला के बागा-सराहन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में मुख्यमंत्री के औचक दौरे के बाद लिया था।

शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को शिमला में कहा कि बागा-सराहन में विद्यार्थियों के साथ बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने उनके सामान्य ज्ञान के स्तर पर असंतोष व्यक्त किया था। उन्होंने शैक्षणिक पाठ्यक्रम के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करने की आवश्यकता पर बल दिया। इस तरह की पहल विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं और वास्तविक दुनिया की चुनौतियों के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण साबित होगी।

Advertisement

प्रवक्ता ने कहा कि शिक्षा विभाग ने छात्रों के सामान्य ज्ञान, आलोचनात्मक चिंतन और सम्प्रेषण कौशल को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सभी स्कूल प्रमुखों को अपने संस्थानों में अंग्रेजी और हिंदी दोनों समाचार पत्रों की नियमित उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। समाचार-पत्र विद्यार्थियों की पठन समझ, शब्दावली और उच्चारण सुधारने में मदद करेंगे और उन्हें सार्वजनिक रूप से बोलने और प्रार्थना सभा में आत्मविश्वास के साथ भाग लेने के लिए प्रेरित करेंगे।

प्रवक्ता ने कहा कि यह पहल छात्रों में समाचारों से जुड़े रहने को बढ़ावा देने और समसामयिक घटनाओं की गहरी समझ विकसित करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। यह प्रयास आज के प्रतिस्पर्धी समय में हमारे विद्यार्थियों को देश-दुनिया की घटनाओं से भली-भांति परिचित रखने और उनका समग्र विकास सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Advertisement
Advertisement