मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हिमाचल में बिजली सस्ती : घरेलू, व्यापारिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं को राहत

04:10 AM Mar 29, 2025 IST
featuredImage featuredImage

छोटे, मध्यम और बड़े उद्योगों के लिए बिजली 20 पैसे प्रति यूनिट तक हुई सस्ती

Advertisement

नई दरें 1 अप्रैल 2025 से होंगी लागू

शिमला, 28 मार्च (हप्र)

Advertisement

हिमाचल प्रदेश में बिजली सस्ती हो गई है। हिमाचल प्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए शुक्रवार को जारी नए रेट टैरिफ के अनुसार घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दरों में जहां 15 पैसे प्रति यूनिट बिजली सस्ती की गई है, वहीं, व्यापारिक, औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए भी बिजली की दरें आयोग ने कम की हैं। सभी उपभोक्ताओं को राहत देते हुए फिक्स्ड और डिमांड चार्ज में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। नई दरें 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगी।

आयोग द्वारा जारी ताजा टैरिफ के मुताबिक छोटे, मध्यम और बड़े उद्योगों के लिए बिजली 20 पैसे प्रति यूनिट सस्ती की गई हैं। इसी तरह 20 किलोवाट तक के वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के लिए भी बिजली की दरें 12 पैसे प्रति यूनिट घटाई गई हैं। आयोग द्वारा जारी टैरिफ में रेलवे के लिए सप्लाई की जाने वाली बिजली की दरों में 14 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। रेलवे को अब हिमाचल में 6.30 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली मिलेगी। पहले रेलवे को 6.16 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली बोर्ड बिजली की आपूर्ति कर रहा था।

ये हैं नई बिजली दरें

नई दरों के अनुसार घरेलू उपभोक्ता के दो स्लैब तय किए गए हैं। जिसमें लाइफ लाइन कंज्यूमर से 0 से 60 यूनिट बिजली की खपत पर बिजली की दर 4.75 रुपए होगी।

- इसी तरह प्रथम स्लैब 0 से 125 यूनिट पर 5.45 रुपए

-दूसरे स्लैब में 126 यूनिट से अधिक बिजली खपत करने पर 5.90 रुपए प्रति यूनिट बिल आएगा।

- इसी तरह किसानों से 0 से 20 किलोवाट के लोड पर 5.04 रुपए दर तय की गई है।

- गैर घरेलू से 0 से 20 किलोवाट पर 6.38 रुपए की दर तय की गई है।

- गैर व्यावसायिक उपभोक्ताओं में 20 किलोवाट से अधिक पर 6.12 रुपए

-व्यावसायिक उपभोक्ताओं के तीन स्लैब तय किए गए हैं। जिसमें 0 से 20 किलोवाट के 6.40 रुपए, 20 से 100 किलोवाट पर 6.40 रुपए और 100 से अधिक पर 6.21 रुपए लिए जाएंगे।

- छोटे उद्योगों से 20 किलोवाट तक 5.72 रुपए से और 20 से ज्यादा पर 5.61 रुपए लिए जाएंगे।

- मध्यम उद्योगों से 51 से 100 किलोवाट तक 5.61 रुपए

- बड़े उद्योगों से 220 किलोवाट से लेकर अधिक लोड पर 5.46 रुपए से 5.86 रुपए तक तय की गई है।

- सिंचाई और पेयजल आपूर्ति के लिए यह दरें 5.62 रुपए से लेकर 6.42 रुपए तक होगी।

- रेलवे के लिए बिजली की यह दरें 6.30 रुपए

- इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग के लिए यह दरें 6.79 रुपए तय की गई हैं।

 

Advertisement