For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हिमाचल में प्री-प्राइमरी करीकुलम मंजूर

07:14 AM Feb 24, 2024 IST
हिमाचल में प्री प्राइमरी करीकुलम मंजूर
Advertisement

सोलन, 23 फरवरी (निस)
प्रदेश में प्री- प्राइमरी शिक्षा के करीकुलम को सरकार की मंजूरी मिल गई है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने प्री-प्राइमरी पाठ्यचर्या को तुरंत प्रभाव से लागू करने के लिए पत्र जारी कर दिया है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) हिमाचल प्रदेश (सोलन) द्वारा हिमाचल प्रदेश के प्री-प्राइमरी स्कूलों की तीन कक्षाओं के लिए प्री-प्राइमरी करीकुलम-2023 को हिमाचल सरकार ने मंजूरी प्रदान की है। यह जानकारी एससीईआरटी सोलन के प्रिंसिपल प्रो. हेमंत कुमार ने दी।
एससीईआरटी सोलन ईसीसीई को-ऑर्डिनेटर अस्सिटेंट प्रोफेसर रंजना शर्मा ने बताया कि 19 अगस्त 2023 को निदेशक प्रारंभिक शिक्षा व एससीईआरटी सोलन ने समग्र शिक्षा हिमाचल प्रदेश व अन्य हितधारकों की बैठक में इसके निर्माण का कार्य एससीईआरटी सोलन को दिया। 3 से 4 वर्ष के बच्चों के लिए बाल वाटिका-1 (नर्सरी), 4 से 5 वर्ष के बच्चों के लिए बाल वाटिका-2 और 5 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए बाल-वाटिका-3 करीकूलम होगा। इन तीन कक्षाओं के लिए कोई पुस्तक नहीं होगी। वार्षिक गतिविधि कैलेंडर के हिसाब से सारी गतिविधियां चलेंगी। सारी गतिविधियां खेल अधारित होंगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement