हिमाचल में काम ठप, कर्नाटक में भ्रष्टाचार : मोदी
सुरेंद्र मेहता/हप्र
यमुनानगर, 14 अप्रैल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यमुनानगर में 800 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट और कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट की आधारशिला रखी। इसके अलावा, वर्चुअल माध्यम से रेवाड़ी के फोरलेन बाईपास का उद्घाटन भी किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि हरियाणा की गाड़ी अब विकास के पथ पर दौड़ रही है, जबकि कांग्रेस शासित राज्यों में जनता के साथ विश्वासघात हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘पड़ोस में देखिए, हिमाचल में सारे काम ठप पड़े हैं। कर्नाटक में देखिए, हर चीज महंगी हो रही है। वहां के मुख्यमंत्री के करीबी भी कहते हैं कि कांग्रेस ने कर्नाटक को करप्शन में नंबर वन बना दिया है। तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार जंगलों पर बुलडोजर चला रही है। एक तरफ कांग्रेस का मॉडल है जो पूरी तरह से फेल साबित हो रहा है, दूसरी तरफ भाजपा का मॉडल है, जो सत्य पर चल रहा है। सपना है देश को विकसित बनाने का, यमुनानगर भी इसी तर्ज पर आगे बढ़ रहा है।’
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार बिजली को लेकर पूरी गंभीरता से काम कर रही है। 2014 से पहले जब कांग्रेस की सरकार थी, तब पूरे देश में ब्लैकआउट होते थे। कांग्रेस की सरकार यदि रहती तो देश को आज भी ऐसे ही ब्लैकआउट से गुजरना पड़ता, न कारखाने चल पाते, न रेल चल पाती, न खेतों में पानी पहुंचता। उन्होंने कहा कि आज हालात बदल रहे हैं, बीते 10 साल में भारत ने बिजली उत्पादन की क्षमता को करीब दोगुना किया है। आज हरियाणा में 16 हजार मेगावाट बिजली उत्पादन होता है। आने वाले समय में 24 हजार मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य लेकर काम कर रहे हैं। हमने पीएम सूर्य घर बिजली योजना शुरू की है। आप अपने घरों में सोलर पैनल लगाकर बिजली का बिल शून्य कर सकते हैं। हरियाणा के लाखों लोगों ने इसके लिए आवेदन किया है।
अब तीन गुना गति से विकास : सैनी
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार बनने से हरियाणा में अब तीन गुना गति से विकास हो रहा है। आज हरियाणा का ऐसा कोई जिला नहीं है, जहां से कोई नेशनल हाईवे न गुजरता हो। हर गांव जिला मुख्यालय से जुड़ चुका है। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, राव इंद्रजीत, कृष्ण पाल गुर्जर, प्रदेश के बिजली मंत्री अनिल विज, कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, माइनिंग विभाग मंत्री कृष्ण पवार, सांसद नवीन जिंदल, कार्तिकेय शर्मा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।