हिमाचल में आज और कल मौसम रहेगा साफ
ज्ञान ठाकुर/हप्र
शिमला, 29 दिसंबर
हिमाचल प्रदेश में तीन दिन तक हुई व्यापक बर्फबारी और वर्षा के बाद रविवार को मौसम में हल्का सुधार हुआ है। बर्फबारी का दौर थमने से लोगों ने राहत की सांस ली है। प्रदेश में आज दिनभर धूप खिली रही। लाहौल घाटी रविवार को लगातार तीसरे दिन भी शेष विश्व से कटी रही। सीमा सड़क संगठन ने अटल टनल रोहतांग के नाॅर्थ पोर्टल से थिरोट तिंदी तक के सड़क मार्ग से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है।
रविवार को कुल 38 वाहनों को लाहौल घाटी से सुरक्षित उनके गंतव्य की ओर भेजा गया। बर्फबारी के बाद फिलहाल अटल टनल रोहतांग को वाहनों की आवाजाही बंद है। सोलंग नाला में दो से ढाई फुट बर्फबारी हुई है। इस बीच मौसम विभाग ने राज्य में 30 और 31 दिसंबर को मौसम के साफ बने रहने की संभावना जताई है। राज्य में पहली जनवरी से मौसम के एक बार फिर खराब होने की संभावना है।
श्रीनगर हवाई अड्डे पर उड़ान सेवाएं शुरू, यातायात बहाल
श्रीनगर (एजेंसी) : श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार को हवाई यातायात बहाल कर दिया गया। भारी हिमपात के कारण एक दिन पहले कश्मीर घाटी के लिए सभी उड़ानें रद्द कर दी गई थीं। वहीं, भारी हिमपात के कारण एक दिन तक बंद रहने के बाद 270 किलोमीटर लंबा जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग रविवार को यातायात के लिए फिर से खोल दिया गया।