For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हिमाचल में आंधी-बारिश से बिजली गुल, पेड़ उखड़े

05:00 AM May 26, 2025 IST
हिमाचल में आंधी बारिश से बिजली गुल  पेड़ उखड़े
शिमला में बारशि के बाद पानी बहे वाहन। -प्रेट्र
Advertisement
शिमला, 25 मई (हप्र)हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान अनेक स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई है। इस दौरान शिमला और आसपास के इलाकों में तेज आंधी के साथ बिजली कड़की और भारी बारिश हुई। शहर में तूफान से बिजली आपूर्ति बुरी तरह बाधित हुई है। राज्य में कई स्थानों पर पेड़ भी उखड़ गए और कच्चे घरों की छतें उड़ गईं।
Advertisement

राज्य में पच्छाद में सबसे अधिक 110 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा कंडाघाट में 100, सोलन में 45, नगरोटा सूरियां, भरवाईं, चौपाल और रामपुर बुशहर में 40-40, कसौली, कुफरी, भराड़ी, गुलेर और हमीरपुर में 30-30, शिमला और नाहन में 23-23, जुब्बड़हट्टी, नैना देवी, सुजानपुर टीरा, देहरा गोपीपुर, धौलाकुआं, कांगड़ा और पांवटा साहिब में 20-20 मिलीमीटर बारिश हुई।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 27 और 28 मई को राज्य के 5 जिलों सोलन, शिमला, कुल्लू, मंडी और सिरमौर में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि, बारिश और 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी तूफान चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने 29 मई तक राज्य के शेष जिलों में ओलावृष्टि, वर्षा और आंधी तूफान का येलो अलर्ट जारी किया है।

Advertisement

इस बीच प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बराबर अंतराल के बाद हो रही वर्षा, ओलावृष्टि और आंधी तूफान से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में जोरदार गिरावट आई है। इसके चलते राजधानी व पर्यटन नगरी शिमला में लोगों को मई महीने के अंत में भी गर्म कपड़े पहनने पड़ रहे हैं। शिमला इन दोनों पर्यटकों से गुलजार है और भारी संख्या में सैलानी मैदानी क्षेत्रों की चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए यहां घूमने पहुंच रहे हैं तथा शिमला के सुहाने मौसम का खूब आनंद ले रहे हैं।

Advertisement
Advertisement