मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हिमाचल प्रदेश मास्टर बैडमिंटन चैंपियनशिप : मंडी के दातुल और कल्लू की डिंपल बनी हिमाचल चैंपियन

05:09 AM Feb 25, 2025 IST

ज्ञान ठाकुर/हप्र
शिमला, 24 फरवरी
सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित हिमाचल प्रदेश मास्टर बैडमिंटन चैंपियनशिप सोमवार को संपन्न हो गई। समापन समारोह की अध्यक्षता सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चिंत सिंह नेगी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में सिरमौर के एडीएम एल आर वर्मा ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए और उन्हें राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।
प्रतियोगिता के आयोजक हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव रमेश ठाकुर और सिरमौर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि विजेता खिलाड़ी 16 मार्च को गोवा में आयोजित राष्ट्रीय मास्टर बैडमिंटन चैंपियनशिप में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 11 जिलों से लगभग 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे।

Advertisement

35 वर्ष आयु वर्ग (पुरुष) : दातुल चौहान (मंडी), महिला वर्ग में डिंपल (कुल्लू), (पुरुष डबल) में गौरव और संदीप (कांगड़ा), महिला डबल में डिंपल और पिंकी (कुल्लू) ने बाजी मारी। 40 वर्ष आयु वर्ग में पुरुष एकल में योगेश चौहान (सोलन), पुरुष डबल में हिमांशु परमार और सनी पापटा (शिमला), मिक्स डबल में संदीप और कॉलिन विजेता रहे। 45 वर्ष आयु वर्ग में पुरुष एकल में सुशील (हमीरपुर), महिला एकल में पिंकी रॉय ने जीत हासिल की। 50 वर्ष आयु वर्ग पुरुष एकल में महेंद्र चौहान (सोलन), पुरुष डबल में अजय और सुरेंद्र राणा (सिरमौर) विजेता रहे। 55 वर्ष आयु वर्ग में पुरुष एकल में हरिंदर सिंह (ऊना), पुरुष डबल में विपिन पाल और हरिंदर सिंह ने जीत हासिल की। 60 वर्ष आयु वर्ग पुरुष एकल में चंद्रशेखर तुर्की (शिमला), पुरुष डबल में चंद्रशेखर तुर्की और विष्णु दत्त मोदगिल विजेता रहे। 65 वर्ष आयु वर्ग में पुरुष एकल में ग्रुप कैप्टन आरएस राजपूत, पुरुष डबल में बी के जोशी और ग्रुप कैप्टन आरएस राजपूत ने जीत हासिल की। 70 वर्ष आयु वर्गपुरुष एकल हरि दत्त (सोलन) विजेता रहे।

Advertisement
Advertisement