हिमाचल की प्रसिद्ध चोटी पर पहुंची बरवाला की छात्राएं
बरवाला, 22 फरवरी (निस)
गवर्नमेंट कालेज बरवाला के एमएससी की छात्राएं हिमाचल की प्रसिद्ध त्रिउंड चोटी पर भूगोल के प्रोफेसर के साथ पर्वतारोहण अभियान के तहत पहुंचीं। अभियान न केवल छात्राओं के शारीरिक और मानसिक दृढ़ता की परीक्षा था बल्कि उनमें आत्मनिर्भरता, टीम वर्क और प्रकृति के प्रति जागरूकता बढ़ाने का भी एक प्रेरणादायक प्रयास था। प्रोफेसर रणधीर सिंह ने बताया कि त्रिउंड धर्मशाला का मुकुट रत्न है, जो धौलाधार पर्वतों की गोद में स्थित है। इस पीक की ऊंचाई (समुन्द्र तल) 2,850 मीटर (9,350 फीट) हैं , जो अपने मनोरम दृश्यों और कठिन रास्तों के लिए जाना जाता है। पहले 5 किलोमीटर तक ट्रैक काफी आसान है लेकिन आगे का रास्ता काफी मुश्किल है।
छात्राओं ने इस अभियान के दौरान हिमालय की प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव किया और चुनौतीपूर्ण रास्तों को पार करते हुए शिखर पर पहुंचने में सफलता प्राप्त की। इस अभियान में भाग लेने वाली छात्राओं ने बताया कि यह अनुभव उनके लिए जीवनभर यादगार रहेगा। कालेज प्रिंसिपल डा. हेमंत वर्मा और अन्य स्टाफ सदस्यों ने छात्राओं की इस उपलब्धि की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे साहसिक अभियानों को बढ़ावा देने की बात कही।