For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हिमाचल की प्रसिद्ध चोटी पर पहुंची बरवाला की छात्राएं

05:39 AM Feb 23, 2025 IST
हिमाचल की प्रसिद्ध चोटी पर पहुंची बरवाला की छात्राएं
हिमाचल की त्रिउंड चोटी पर पहुंची बरवाला कालेज की छात्राएं।- निस
Advertisement

बरवाला, 22 फरवरी (निस)

Advertisement

गवर्नमेंट कालेज बरवाला के एमएससी की छात्राएं हिमाचल की प्रसिद्ध त्रिउंड चोटी पर भूगोल के प्रोफेसर के साथ पर्वतारोहण अभियान के तहत पहुंचीं। अभियान न केवल छात्राओं के शारीरिक और मानसिक दृढ़ता की परीक्षा था बल्कि उनमें आत्मनिर्भरता, टीम वर्क और प्रकृति के प्रति जागरूकता बढ़ाने का भी एक प्रेरणादायक प्रयास था। प्रोफेसर रणधीर सिंह ने बताया कि त्रिउंड धर्मशाला का मुकुट रत्न है, जो धौलाधार पर्वतों की गोद में स्थित है। इस पीक की ऊंचाई (समुन्द्र तल) 2,850 मीटर (9,350 फीट) हैं , जो अपने मनोरम दृश्यों और कठिन रास्तों के लिए जाना जाता है। पहले 5 किलोमीटर तक ट्रैक काफी आसान है लेकिन आगे का रास्ता काफी मुश्किल है।

छात्राओं ने इस अभियान के दौरान हिमालय की प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव किया और चुनौतीपूर्ण रास्तों को पार करते हुए शिखर पर पहुंचने में सफलता प्राप्त की। इस अभियान में भाग लेने वाली छात्राओं ने बताया कि यह अनुभव उनके लिए जीवनभर यादगार रहेगा। कालेज प्रिंसिपल डा. हेमंत वर्मा और अन्य स्टाफ सदस्यों ने छात्राओं की इस उपलब्धि की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे साहसिक अभियानों को बढ़ावा देने की बात कही।

Advertisement

Advertisement
Advertisement