मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हिंसक हुई गाय ने युवक को रौंदा, हालत गंभीर

04:42 AM Jun 28, 2025 IST
रेवाड़ी के सेक्टर-4 में एक युवक पर हमला करती गाय। -हप्र
रेवाड़ी, 27 जून (हप्र)शहर में जगह-जगह बेसहारा गौवंश घूमते दिखाई दे रहे हैं, जो हादसों का सबब बनने के साथ ही कुछ लोगों को चोट पहुंचा रहे हैं। ऐसा ही एक भयावह दृश्य सेक्टर-4 में देखने को मिला, जब हिंसक हुई एक गाय लभगग 6 मिनट तक युवक को रोंदती रही। लोग मदद को भी दौड़े लेकिन गाय ने युवक को जमीन पर गिराकर रखा और पैरों से रौंदती रही।

Advertisement

काफी मशक्कत के बाद युवक गंभीर अवस्था में वहां से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस हमले का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सेक्टर-4 निवासी अंशुल बेनीवाल अपने घर के सामने खड़ा था तभी एक गाय उसके पास पहुंची। उसने भगाने का प्रयास किया तो गाय ने उस पर हमला बोल दिया।

गाय इतनी हिंसक हो चुकी थी कि उसने अंशुल को जमीन से उठने नहीं दिया और सींग व पैरों से रौंदती रही। कुछ देर बाद 5-6 युवक लकड़ी लेकर गाय के पास पहुंचे और अंशुल को गाय के चंगुल से बचाया। इस घटना के बाद लोगों का कहना है कि शहर में बेसहारा गायों की तादात दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। शहर में रोजाना गाय के हमलों की खबर सुनने व देखने को मिल रही है। नगर परिषद को चाहिए कि आवारा गायों को पकड़कर गौशाला में भिजवाएं।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News