मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘हिंदू होते हुए भी तुष्टीकरण कर रहे कुछ राजनेता’

05:15 AM Dec 28, 2024 IST
रोहतक में शुक्रवार को एलपीएस बोसार्ड में आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते अतिथिगण। -निस

रोहतक, 27 दिसंबर (निस)
विश्व हिन्दू परिषद ने एलपीएस बोसार्ड के प्रांगण में धर्म रक्षा निधि संग्राह पर संगोष्ठी का आयोजन किया। इस अवसर पर जूना अखाड़े के उपाचार्य महामंडलेश्वर महंत कपिलपुरी ने शिरकत की, जबकि इसकी अध्यक्षता प्रसिद्ध उद्योगपति राजेश जैन ने की। इस अवसर पर जूना अखाड़े के उपाचार्य महंत कपिलपुरी ने बांग्लादेश मेंे हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि जिस तरह से हिन्दुओं को निशाना बनाया जा रहा है, वह सरासर गलत है। आज हिंदू समाज को एक होने की जरूरत है। संघ प्रचारक ईश्वर ने कहा कि हिंदू धर्म पर खतरा आज का ही नहीं आदिकाल से है। एक करोड़ वर्ग मील का देश सिमट कर 33 लाख वर्ग किलोमीटर का रह गया है। अफगानिस्तान, पाकिस्तान बांग्लादेश भारत के ही अंग थे जो मुस्लिम राष्ट्र हो गए है। हिंसा सिर्फ हिन्दू धर्म पर ही क्यों होती है। कुछ राजनेता हिन्दू होते हुए भी मुस्लिम तुष्टीकरण में लगे रहते है। इसका कारण हिन्दू धर्म की आपस की फूट है। आज एक होने का समय है। इस अवसर पर संत परमानंद महाराज ने अपने धन को धर्म के उत्थान और हिन्दू समाज के जाग्रति पर बल दिया।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement