रेवाड़ी, 25 अप्रैल (हप्र)पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को हिन्दू संगठनों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने नगर के स्वर्ण जयंती पार्क में हजारों की संख्या में एकत्रित होकर रोष प्रदर्शन किया। उन्होंने आतंकवादियों का पुतला भी फूंका। इस मौके पर आतंकियों द्वारा बर्बरतापूर्वक मारे गए निर्दाेष सैलानियों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। समस्त प्रदर्शनकारी जिला सचिवालय पहुंचे तथा एडीसी अनुपमा अंजलि को ज्ञापन सौंपा।विश्व हिन्दू परिषद के जिला प्रधान राधेश्याम मित्तल व मंत्री राजकुमार यादव ने कहा कि सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई है कि आतंकियों को जल्द से जल्द उनके अंजाम तक पहुंचाया जाए। उन्हें ऐसी सजा दी जाए ताकि अन्य आतंकियों की रूह कांप उठे। उन्होंने कहा कि ज्ञापन में आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के साथ-साथ जिले में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्याओं व बांग्लादेशियों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे अवैध प्रवासी नाम बदलकर विभिन्न जगह मजदूरी व कबाड़ का काम कर रहे हैं। उन्होंने ज्ञापन में चेतावनी दी है कि यदि सरकार व प्रशासन मांगों को लेकर ठोस कदम नहीं उठाता है तो 15 दिन बाद समस्त हिन्दू समाज पुन: एकत्रित होकर कठोर कदम उठाएगा।