हिंदू गर्ल्स कॉलेज में विज्ञान दिवस पर करवाईं प्रतियोगिताएं
जगाधरी (हप्र) : हिंदू गर्ल्स कॉलेज जगाधरी में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर शुक्रवार को विज्ञान विभाग द्वारा गतिविधियों का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्राचार्या मोनिका खुराना ने की। एमपावरिंग इंडियन यूथ फॉर ग्लोबल लीडरशिप विषय पर साइंटिफिक रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता, वॉल पेंटिंग, ऑनलाइन प्रश्नोतरी प्रतियोगिता, डॉक्यूमेंट्री फिल्म, पीपीटी प्रेसेंटेशन प्रतियोगिता करवाई गई। प्राचार्या ने कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस लोगों में विज्ञान के प्रति जागरूकता लाने तथा वैज्ञानिक सोच उत्पन्न करने के लिए मनाया जाता है। गणित विभाग की अध्यक्षा अनुपमा गर्ग व विज्ञान विभाग की अध्यक्षा वीनू गोयल की निगरानी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कॉलेज की प्रबंधक समिति के प्रधान राकेश मोहन ने विज्ञान विभाग की प्राध्यापिकाओं अनुपमा गर्ग, वीनू गोयल, डाॅ. सोनिया, अंजु, मिनाक्षी, आस्था को कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बधाई दी। कार्यक्रम में सीमा गुप्ता व डाॅ. नितिका त्रिवेदी मौजूद रहीं।