हिंदू गर्ल्स कॉलेज में रोजगार विषय पर कार्यशाला आयोजित
जगाधरी (हप्र) : हिंदू गर्ल्स कॉलेज जगाधरी में आईक्यूएसी के तत्वाधान में महिला प्रकोष्ठ एवं व्यक्तित्व विकास क्लब द्वारा रोजगार के लिए व्यक्तिगत विकास विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयेजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या मोनिका खुराना ने की। कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान राकेश मोहन ने छात्राओं के लिए की जा रही इस प्रकार की कार्यशालाओं की सराहना की। महिला प्रकोष्ठ इंचार्ज वीनू गोयल ने मुख्यातिथि गगन सेठी व हरमिन्द्र सिंह का स्वागत किया। प्राचार्या ने बीए तृतीय वर्ष की छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्तित्व विकास रोजगार के लिए बहुत जरूरी है। ये आत्मविश्वास बढ़ाने व लक्ष्यों को हासिल करने में मदद करता है। महिला प्रकोष्ठ इंचार्ज वीनू गोयल व व्यक्तित्व विकास क्लब डाॅ. सोनिया शर्मा ने कहा कि अच्छी नौकरी के लिए व्यक्तित्व विकास बहुत जरूरी है।