For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हिंदू गर्ल्स कॉलेज में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव

04:46 AM May 23, 2025 IST
हिंदू गर्ल्स कॉलेज में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव
Advertisement
जगाधरी, 22 मई (हप्र)
Advertisement

हिंदू गर्ल्स कॉलेज के प्लेसमेंट सेल एवं कम्प्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन्स विभाग के संयुक्त प्रयास से कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। संयुक्त राज्य अमेरिका में बेहतरीन लॉजिस्टिक सेवाएं प्रदान करने वाली अग्रणी कंपनी ने कस्टमर केयर ऑफिसर के पद के लिए चयन प्रक्रिया की। कंपनी के मुख्य तकनीकी अधिकारी वरुण कुमार ने विद्यार्थियों को कंपनी की प्रोफाइल, उसकी कार्यप्रणाली, पद की जिम्मेदारियों तथा आवश्यक कौशलों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को लॉजिस्टिक सेक्टर में करिअर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। वरुण कुमार ने द्वितीय वर्ष के छात्राओं के लिए इंटर्नशिप के अवसरों की भी घोषणा की। इस प्लेसमेंट ड्राइव में बीसीए अंतिम वर्ष के छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रक्रिया में पांच छात्राओं को फाइनल राउंड के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया। कॉलेज की प्राचार्या मोनिका खुराना ने कहा कि हमारा कॉलेज छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित करता है ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। आज का युग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग का है, जिसमें बीसीए छात्राएं बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं। प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. सोनिया शर्मा ने कॉलेज द्वारा समय-समय पर किए गए प्लेसमेंट प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने कहा, कॉलेज का कंप्यूटर साइंस विभाग एवं प्लेसमेंट सेल मिलकर विद्यार्थियों को करिअर के प्रति प्रेरित करता है तथा पाठ्यक्रम को उद्योग की आवश्यकताओं के अनुसार पढ़ाता है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहप्रभारी रंजू ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कॉलेज के अध्यक्ष राकेश मोहन ने प्लेसमेंट सेल तथा कंप्यूटर साइंस विभाग की इस सफलता पर बधाई दी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement