मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हिंदू गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने किया रचनात्मकता का प्रदर्शन

04:15 AM Mar 23, 2025 IST
जगाधरी में टेलेंट फिएस्टा प्रतियोगिता में मौजूद विजयी हिंदू गर्ल्स कालेज की छात्राएं। -हप्र

जगाधरी, 22 मार्च (हप्र)
हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड कम्प्यूटर साइंस द्वारा आयोजित टेलेंट फिएस्टा-2025 में हिंदू गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर कॉलेज का नाम रोशन किया। कॉलेज की छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी कला और रचनात्मकता का परिचय दिया। यह जानकारी देते हुए कालेज की डा. सोनिया शर्मा ने बताया कि पेंटिंग प्रतियोगिता में रीमा और अंजू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। फूड विदाउट फायर प्रतियोगिता में कनिष्का और दिव्या ने द्वितीय स्थान हासिल किया। बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में पलक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिसमें उन्होंने बेकार वस्तुओं से उपयोगी सामग्री बनाकर अपनी नवाचार क्षमता का परिचय दिया। कालेज लौटने पर प्रिंसिपल मोनिका खुराना ने इन छात्राओं का स्वागत किया। उन्होंने छात्राओं की मेहनत की सराहना की। प्रिंसिपल मोनिका खुराना ने कहा कि यह कालेज के लिए गौरव का विषय है। इस अवसर पर कालेज की सोनिया बंसल, रंजू मौजूद रही।

Advertisement

Advertisement