हिंदुओं की कम जनसंख्या दर से देश को खतरा
सोनीपत, 2 दिसंबर (हप्र)
अयोध्या के हनुमानगढ़ी धर्म सम्राट ज्ञानदास महाराज ने कहा कि हिंदू समाज गाय, गंगा व गायत्री को भूलता जा रहा है, यह बेहद चिंतनीय है। हिंदू एवं सनातन की परंपराओं को कायम रखने के लिए हिंदू परिवारों को कुंभ जैसे बड़े आयोजन में जरूर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोहन भागवत ने बिल्कुल सही कहा है। हिंदू परिवारों को एक-दो बच्चों की बजाय ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए। ज्ञानदास महाराज सेक्टर-12 में शशिकांत इंटरनेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संस्कृति व संस्कारों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित संत सम्मान समारोह में संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन में देशभर से आए प्रमुख संतों ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की ओर से दिए गए अधिक बच्चे पैदा करने की सलाह वाले बयान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि देश में हिंदुओं की जनसंख्या दर कम हो रही है, इसके कारण भविष्य के लिए बहुत बड़ा खतरा पैदा हो सकता है। इस अवसर पर अवधेशानंद गिरि महाराज ने कहा कि तीन से ज्यादा बच्चे पैदा करने का मोहन भागवत का बयान बेहद तर्कपूर्ण है। एक या दो बच्चे पैदा होंगे तो रिश्ते-नाते बनने बंद हो जाएंगे। उन्होंने अजमेर की दरगाह शरीफ के सर्वे पर कहा कि सभी मस्जिदों के सर्वे होने चाहिए। संभल जैसी घटनाएं न दोहराई जाएं, इसके लिए कानून को चाहिए कि उपद्रवियों को कड़ी सजा दी जाए। समारोह में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, मंत्री विपुल गोयल, खेल मंत्री गौरव गौतम, सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी, रामविलास शर्मा, कविता जैन, रमेश कौशिक, कृष्णा गहलावत, पूर्व विधायक सुरेंद्र पंवार, अनिल जैन, सुरेश भट्ट मौजूद रहे।