मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हिंदी में पिछड़े जेल अधिकारी, 24 में से 15 परीक्षा में रहे असफल

05:58 AM Dec 01, 2024 IST

चंडीगढ़, 30 नवंबर (ट्रिन्यू)
प्रदेश की जेलों में तैनात अधिकारियों के लिए आयोजित विभागीय परीक्षा में मातृ भाषा हिंदी और वित्तीय नियमों की जानकारी में खामी पाई गई है। जेल विभाग द्वारा आयोजित परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित किया गया, जिसमें अधिकतर अधिकारी फेल हो गए। परीक्षा में पांच विषयों के लिए 67 अधिकारी असफल रहे। परीक्षा में जेल मैनुअल, क्रिमिनल लॉ, फाइनेंशियल रूल्स और हिंदी शामिल थे। इस परीक्षा में कुल 24 अधिकारियों ने हिंदी विषय में हिस्सा लिया, जिसमें से 15 असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट फेल हो गए। इसके अलावा, 5 अधिकारियों ने लोअर स्टेंडर्ड से परीक्षा पास की, जबकि एक डिप्टी सुपरिटेंडेंट और 3 असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ने हायर स्टेंडर्ड से परीक्षा उत्तीर्ण की।
क्रिमिनल लॉ : 18 अधिकारियों ने परीक्षा दी, जिनमें से 2 असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट और 2 डिप्टी सुपरिटेंडेंट फेल हो गए। 2 असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट लोअर स्टेंडर्ड से पास हुए और 11 असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट और 1 डिप्टी सुपरिटेंडेंट हायर स्टेंडर्ड से पास हुए।
फाइनेंशियल रूल्स : 27 अधिकारियों ने परीक्षा दी, जिनमें से 22 असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट और 4 डिप्टी सुपरिटेंडेंट फेल हो गए। 1 डिप्टी सुपरिटेंडेंट ने लोअर स्टेंडर्ड से परीक्षा पास की।
जेल मैनुअल रूल्स 33 अधिकारियों ने परीक्षा दी, जिनमें से 17 असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट और 2 डिप्टी सुपरिटेंडेंट फेल हो गए।

Advertisement

Advertisement