For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हिंदी के असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती का स्क्रीनिंग टेस्ट रद्द

04:04 AM Jun 04, 2025 IST
हिंदी के असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती का स्क्रीनिंग टेस्ट रद्द
Advertisement
ट्रिब्यून न्यूज सर्विसचंडीगढ़, 3 जून
Advertisement

हरियाणा लोकसेवा आयोग (एचपीएससी) ने कॉलेजों में हिंदी विषय के असिस्टेंट प्रोफसेरों की भर्ती के लिए पहली जून को हुए स्क्रीनिंग टेस्ट को रद्द कर दिया है। अब यह परीक्षा नये सिरे से होगी। आयोग ने पहली जून को सुबह की शिफ्ट में हुए एग्जाम को उन शिकायतों के बाद रद्द किया है, जिनमें कहा गया कि परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे प्रश्न-पत्रों के बंडलों की सील टूटी हुई थी।

आयोग ने अभी नई तारीख घोषित नहीं की है। हालांकि रसायन विज्ञान और भौतिकी के असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती के लिए हुए स्क्रीनिंग टेस्ट को रद्द करने की मांग को आयोग ने स्वीकार नहीं किया है। वहीं इनेलो प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने अभ्यर्थियों की मांग का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान भारी गड़बड़ियां सामने आई हैं। कई केंद्रों पर अभ्यर्थियों को ऐसे पेपर दिए गए, जिनकी पहले से सील टूटी हुई थी। अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद में भारी त्रुटियां थी।

Advertisement

माजरा ने कहा कि कई केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे थे। ऐसे में परीक्षा की पारदर्शिता पर सवाल उठने लाजमी हैं। उन्होंने कहा कि एचपीएससी द्वारा सिर्फ हिंदी का पेपर रद किया जाना भी संदेह पैदा करता है, जबकि ऐसी गड़बड़ी सभी विषयों के पेपर में पाई गई हैं। सभी विषयों की परीक्षा को तुरंत रद कर पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए ताकि दोषियों को पकड़ कर उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जा सके। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि आगे जब भी इन पदों की भर्ती के लिए परीक्षा ली जाए तो वह पूरी तरह से सुरक्षित, पारदर्शी और नियमों के अनुसार हो।

Advertisement
Advertisement