हार्ट अटैक से उधमपुर में बयानाखेड़ा का जवान शहीद
बरवाला, 20 मार्च (निस)
गांव बयानाखेड़ा निवासी सेना का जवान मनदीप पूनिया जम्मू के उधमपुर में हार्ट अटैक से शहीद हो गया। उसके पार्थिव शरीर का आज बृहस्पतिवार को पैतृक गांव बयानाखेड़ा में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सैनिकों की टुकड़ी ने पुष्प चक्र अर्पित कर व सलामी देकर अपने दिवंगत साथी को विदाई दी। पिता बलराज पूनिया व गांव के पूर्व सैनिकों ने भी पुष्प चक्र अर्पित किए और उन्हें सलामी दी। इस दौरान पूरा गांव उमड़ पड़ा। प्रशासन की ओर से कोई भी अधिकारी या कोई भी राजनेता अंतिम संस्कार के समय नहीं पहुंचा। भारतीय सेना में सिपाही के पद पर 112 डोगरा बटालियन में कार्यरत मनदीप पूनिया अपने किसान माता-पिता बलराज पूनिया व गुड्डी देवी का इकलौता पुत्र था। 10 साल के पुत्र अंशु ने पिता मनदीप को मुखाग्नि दी। जवान मनदीप बहुमुखी प्रतिभा का धनी था। वह गांव का प्रतिभाशाली कबड्डी का खिलाड़ी था। कबड्डी के क्षेत्र में भी उसने गांव का नाम रोशन किया था। 32 वर्षीय मनदीप 11 वर्ष से भारतीय सेना में था।