मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हादसों में घायलों की जान बचाने के लिए नायब सरकार की पहल : एनसीआर क्षेत्र के 14 जिलों में बनेंगे ट्राॅमा सेंटर, 26.3 करोड़ रुपये का बजट जारी

04:20 AM Mar 16, 2025 IST

चंडीगढ़, 15 मार्च (ट्रिन्यू)
हरियाणा में हादसों में घायल लोगों की जान बचाने के लिए नायब सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के 14 जिलों फरीदाबाद, गुरुग्राम, झज्जर, जींद, करनाल, नारनौल, रेवाड़ी, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, पानीपत, सोनीपत आदि में ट्राॅमा सेंटर बनाए जाएंगे। इसके लिए सरकार ने पहले चरण में 26 करोड़ 30 लाख रुपये का बजट जारी कर दिया है।

Advertisement

जिलों के सीएमओ को 30 मार्च तक जरूरी उपकरणों की खरीद करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यालय से जारी निर्देशों में कहा है कि जब तक नेशनल हाईवे या दूसरी जरूरत की जगह ट्रॉमा सेंटर नहीं बन जाता, तब तक ये सिविल अस्पताल में रहेंगे। प्रदेशभर में हाईवे और एक्सप्रेस-वे बन चुके हैं। हाईवे पर हादसे की स्थिति में घायलों को मुख्य अस्पताल तक लाने में आधा घंटा लग जाता है।

आसपास ट्रॉमा सेंटर की सुविधा होगी तो उन्हें पांच से 10 मिनट में उपचार की सुविधा मिल जाएगी, जिससे घायल की जान बचाने में मदद मिलेगी। यहां 24 घंटे उपचार की सुविधा मिलेगी। स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा के महानिदेशक ने कहा कि पिछले दिनों चंडीगढ़ में हुई सेहत विभाग के अधिकारियों की बैठक में प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि जिन जिलों से नेशनल हाईवे गुजरते हैं उन सभी जिलों के अस्पतालों में ट्रॉमा सेंटर की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news