मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हाउस मेड से मारपीट, अपशब्द कहने पर महिला के खिलाफ केस

04:05 AM Jun 26, 2025 IST

फरीदाबाद, 25 जून (हप्र)
पॉश इलाके सेक्टर-17 में एक घरेलू सहायिका के साथ मारपीट, जाितसूचक शब्द कहने का मामला सामने आया है। यह पूरी घटना मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। पीडि़ता ने एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार श्यामा देवी उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन की निवासी हैं। वह पिछले ढाई वर्षों से सेक्टर-17 के मकान में अपने परिवार के साथ रहती हैं और तरुण कुमार जैन के घर में खाना बनाती है। मकान की पहली मंजिल पर तरुण कुमार जैन के बड़े भाई और पत्नी दीपाली जैन रहती हैं। श्यामा देवी ने पुलिस को बताया कि 16 जून को वह किसी जरूरी काम से बाजार गई थीं। जब वह घर लौटीं तो दीपाली जैन अपनी पहली मंजिल की बालकनी में खड़ी थी। जैसे ही उसे देखा तो बिना वजह गाली गलौज की और अपशब्द कहना शुरू कर दिया। अगले दिन सुबह मामूली बात पर दीपाली जैन ने श्यामा देवी को थप्पड़ मार दिये। उन्होंने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और बेहद अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया। श्यामा देवी की शिकायत पर सेक्टर 17 थाने में दीपाली जैन के खिलाफ एससीएसटी एक्ट, मारपीट, अपशब्द कहने, धमकी देने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Advertisement

Advertisement