मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हाउसिंग सोसाइटियों के सभी निवासियों को नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा

04:18 AM Apr 25, 2025 IST
बीपीटीपी हेड मार्केटिंग उदय चावला अमृता अस्पताल के प्रशासनिक निदेशक स्वामी निजामृतानंद पुरी को एम्बुलेंस भेंट करते हुए। -हप्र
फरीदाबाद, 24 अप्रैल (हप्र) 

Advertisement

जनकल्याण और स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता के अपने संकल्प को दोहराते हुए बीपीटीपी लिमिटेड ने अमृता अस्पताल फरीदाबाद को दो अत्याधुनिक एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस भेंट की हैं। यह एम्बुलेंस गंभीर आपातकाल, सड़क दुर्घटनाओं और अन्य आपात स्वास्थ्य स्थितियों में त्वरित सहायता प्रदान करने में सक्षम हैं। एमओयू के तहत अमृता अस्पताल इन एम्बुलेंसों का संचालन और प्रबंधन करेगा, जिससे 24 घंटे सातों दिन आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। यह पहल फरीदाबाद में आपातकालीन स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने और प्रतिक्रिया समय को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ये एम्बुलेंस केवल अस्पताल तक मरीजों के परिवहन हेतु उपयोग की जाएंगी और मेडिकल प्रोटोकॉल के अनुसार संचालित होंगी। इस अवसर पर बीपीटीपी के हेड मार्केटिंग उदय चावला ने कहा कि बीपीटीपी हाउसिंग सोसाइटीज के सभी निवासियों के लिए एम्बुलेंस सेवा पूर्णत: नि:शुल्क रहेगी। इस मौके पर अमृता अस्पताल फरीदाबाद के प्रशासनिक निदेशक स्वामी निजामृतानंद पुरी ने कहा कि फरीदाबाद में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने की दिशा में बीपीटीपी का यह योगदान सराहनीय है।

Advertisement
Advertisement