मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हाईवे पर स्टंट करते युवक का वीडियो वायरल, पुलिस तलाश में जुटी

05:19 AM May 06, 2025 IST

फरीदाबाद, 5 मई (हप्र)
फरीदाबाद के नेशनल हाईवे नंबर-19 पर एक युवक की लापरवाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक चलते ऑटो से लटककर खतरनाक स्टंट करता दिख रहा है। घटना वाईएमसीए से लेकर बदरपुर बॉर्डर के बीच
की है।
सूत्रों के अनुसार यह युवक रोजाना इसी तरह के खतरनाक स्टंट करता है। यह भी सवाल उठ रहा है कि अब तक यह गतिविधि ट्रैफिक पुलिस की नजर में क्यों नहीं आई। पहले भी ऐसे स्टंट करने वाले कई लोगों की जान जा चुकी है।
फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता यशपाल ने कहा कि वीडियो के आधार पर ऑटो का नंबर ट्रेस कर लिया गया है। ऑटो चालक और स्टंट करने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किसी को नहीं करने दिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement