For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हाईवे पर सफर अब 3000 में बनेगा वार्षिक फास्टैग पास

05:00 AM Jun 19, 2025 IST
हाईवे पर सफर अब 3000 में बनेगा वार्षिक फास्टैग पास
Advertisement

नयी दिल्ली, 18 जून (एजेंसी)
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि सरकार निजी वाहनों के लिए ‘फास्टैग’ आधारित वार्षिक ‘पास’ पेश करेगी, जिसकी कीमत 3,000 रुपये होगी। उन्होंने कहा कि यह 15 अगस्त से प्रभावी होगा। गडकरी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जानकारी दी कि यह ‘पास’ चालू होने की तारीख से एक साल या 200 यात्रा के लिए (जो भी पहले हो) वैध होगा। इसे खास तौर पर गैर-वाणिज्यिक निजी वाहनों जैसे कार, जीप और वैन के लिए तैयार किया गया है। इस पास के लिए एक लिंक जल्द ही राजमार्ग यात्रा एप के साथ-साथ एनएचएआई और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। मंत्रालय ने कहा कि राजमार्ग उपयोगकर्ता यात्रा की सीमा समाप्त होने के बाद ‘पास’ फिर से खरीद सकते हैं।

Advertisement

नहीं खरीदना पड़ेगा
नया फास्टैग
मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि जिनके पास पहले से है, उन्हें नया फास्टैग खरीदने की आवश्यकता नहीं होगी। मंत्रालय ने कहा, ‘वार्षिक पास को आपके मौजूदा ‘फास्टैग’ पर सक्रिय किया जा सकता है, बशर्ते कि यह पात्रता मानदंडों को पूरा करता हो।’

Advertisement
Advertisement
Advertisement