For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हाईटैक सुविधाओं से लैस होंगे देश के 100 स्मार्ट सिटी

04:07 AM Apr 10, 2025 IST
हाईटैक सुविधाओं से लैस होंगे देश के 100 स्मार्ट सिटी
नयी दिल्ली में मंगलवार को केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए। - ट्रिब्यून फोटो
Advertisement

दिनेश भारद्वाज/ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 9 अप्रैल
देश की 100 स्मार्ट सिटी अब तकनीकी रूप से अत्याधुनिक बनने की ओर अग्रसर हैं। केंद्र सरकार के स्मार्ट सिटी मिशन के तहत इन शहरों को न केवल सुविधाजनक, बल्कि सुरक्षित, सुसंगठित और सतत विकास के मॉडल के रूप में विकसित किया जा रहा है। इन शहरों में ट्रैफिक नियंत्रण, आपदा प्रबंधन, सार्वजनिक सुरक्षा, ई-स्वास्थ्य, डिजिटल शिक्षा और ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य हो रहा है।
बुधवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में मिशन की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने राज्यों के प्रोजेक्ट्स की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित समयसीमा में पूरे हों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत 2047’ विजन को साकार करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
स्मार्ट तकनीकों का बढ़ता दायरा : स्मार्ट सिटी मिशन के तहत अब तक 1.51 लाख करोड़ रुपये की 7545 परियोजनाओं में से 88% कार्य पूर्ण हो चुके हैं। इसमें सबसे अहम भूमिका एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) की है, जो निगरानी, ट्रैफिक प्रबंधन, पर्यावरण की स्थिति और आपात सेवाओं की रियल टाइम मॉनिटरिंग में मदद कर रहे हैं। अब तक 83,000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे, 1300 सार्वजनिक स्थलों का पुनर्विकास, और 318 किलोमीटर तटीय क्षेत्रों का विकास पूरा किया गया है।
स्मार्ट सिटी विकास के साथ-साथ 55 शहरों में 484 ऐतिहासिक धरोहरों का जीर्णोद्धार किया गया है। 48,000 करोड़ रुपये के बजट का 99.5% प्रभावी खर्च करते हुए अब तक 17,000 किमी लंबा जल आपूर्ति नेटवर्क, 165 अस्पतालों में तकनीकी सहयोग, और 3100 से अधिक ई-हेल्थ सेंटर स्थापित किए जा चुके हैं। स्मार्ट सिटीज़ में शिक्षा और कनेक्टिविटी के क्षेत्र में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। अब इन शहरों में स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल लाइब्रेरी, और वाई-फाई हॉटस्पॉट्स जैसी सुविधाएं तेजी से बढ़ रही हैं, जो शहरी जीवन को अधिक सुविधाजनक और ज्ञान-केंद्रित बना रही हैं।

Advertisement

2047 की तैयारी अभी से

मंत्री मनोहर लाल ने बताया कि वर्ष 2047 तक देश की आधी आबादी शहरी क्षेत्रों में रहने लगेगी। ऐसे में स्मार्ट सिटी मिशन को केवल भौतिक ढांचे तक सीमित न रखकर स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, डिजिटल कनेक्टिविटी और अन्य मानव-केन्द्रित सेवाओं से भी जोड़ा गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement