For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हाईकोर्ट में फिर खुली भाजपा की भर्तियों की पोल, लगा जुर्माना : हुड्डा

04:08 AM Apr 07, 2025 IST
हाईकोर्ट में फिर खुली भाजपा की भर्तियों की पोल  लगा जुर्माना   हुड्डा
भूपेंद्र सिंह हुड्डा।
Advertisement

चंडीगढ़, 6 अप्रैल (ट्रिन्यू)
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भर्तियों के नाम पर धांधली और लेटलतीफी भाजपा सरकार का तय नियम बन गया है। इसी के चलते एक बार फिर हाई कोर्ट में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पर 50000 रुपये का जुर्माना लगाया है। जारी बयान में उन्होंने कहा कि टीजीटी भर्ती मामले में सरकार को आईना दिखाते हुए हाईकोर्ट ने स्पष्ट तौर पर एग्जामिनर्स की योग्यता पर सवालिया निशान खड़ा किया। इससे पहले भी कई बार भर्तियों में धांधलियों को लेकर कोर्ट सरकार को जुर्माना और फटकार लगा चुकी है। ये वही सरकार है जिसके द्वारा अनगिनत पेपर लीक और भर्ती घोटाले सामने आ चुके हैं। बाकायदा हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन में बैठे अधिकारी से करोड़ों रुपए की बरामदगी हुई थी और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में बैठे लोग नौकरियों को बेचते हुए पकड़े गए थे। बावजूद इसके किसी भी मामले में सरकार की जांच निर्णायक सिरे तक नहीं पहुंची। भर्तियों के नाम पर गड़बड़झाला करने वाले उच्च पदों पर बैठे लोगों पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे स्पष्ट है कि सरकार खुद भर्तियों को लटकाने, उनमें धांधली करने और घोटालेबाजों को संरक्षण देने में लगी है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement