हाईकोर्ट की सख्ती का असर...गोहाना, गन्नौर और खरखौदा में कब्जों पर चला प्रशासन का बुलडोजर
सोनीपत, 7 मार्च (हप्र)
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेश पर प्रशासन ने शुक्रवार को बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर गोहाना, गन्नौर और खरखौदा में अवैध कब्जे हटवाए। तीनों जगह दिनभर अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई की। खरखौदा में प्रशासन ने सरकारी जमीन से कब्जा हटवाकर कब्जा लिया। गन्नौर में कुछ गांवों में ग्रामीणों ने अधिकारियों को लिखित आश्वासन दिया कि वे 5 के भीतर स्वयं अवैध कब्जा हटवा देंगे।
जिले में विभिन्न गांवों में ग्रामीणों द्वारा अवैध कब्जे कर रखे हैं। स्थानीय न्यायालयों द्वारा अवैध कब्जे हटाने के लिए फैसले दिए जा चुके थे। न्यायालय के फैसले के बावजूद लोगों द्वारा अवैध कब्जे नहीं हटाए थे। अब पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने आदेश दिए जिन केसों का फैसला हो चुका है उनमें कब्जे हटवाए जाएं।
गोहाना में मदीना गांव समेत विभिन्न गांवों में अवैध कब्जे हटवाए। उपमंडल के विभिन्न गांवों में लगभग 36 जगह कब्जे हैं जिनको हटवाने की कार्रवाई के लिए 5 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय ने बताया कि अधिकारियों को 8 मार्च तक सभी अवैध कब्जे हटवाकर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए हैं।
गन्नौर के गांव दातौली में ढहाए अवैध निर्माण
पंचायत विभाग ने दातौली गांव में कब्जों पर बुलडोजर चलवाया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट पंचायत विभाग के एसडीओ विपुल छौक्कर के नेतृत्व में विभाग के कर्मचारी पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे। अवैध मकानों व चारदीवारी को ध्वस्त कर दिया। गांव शाहपुर तगा, खेड़ी तगा, पुगथला में ग्रामीणों ने अधिकारियों को लिखित आश्वासन दिया कि वे खुद ही 5 दिन के भीतर अवैध कब्जे हटा देंगे। इस पर अधिकारियों ने फिलहाल इन गांवो में कार्रवाई नहीं की। बीडीपीओ पूनम चंदा ने कहा कि जिस भी गांव में कब्जे कर रखे हैं, ग्रामीण उन्हें खुद खाली कर दें अन्यथा विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
खरखौदा में सरकारी भूमि से हटाए कब्जे
कब्जे हटवाने के लिए तहसीदार मनोज कुमार के नेतृत्व में खांडा व सेहरी गांव में अभियान चलाया गया। खांडा गांव में एक मकान के हिस्से को हटवाया गया। इसके साथ ही कृषि भूमि पर भी कब्जा लिया गया। सेहरी गांव में भी प्रशासन ने सरकारी भूमि पर कब्जा लिया। प्रशासन की तरफ से शनिवार को भी कार्रवाई जारी रहेगी। नायब तहसीलदार अशोक कुमार व बीडीपीओ आस्था गर्ग को भी ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया है।