For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हांसी में बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, खंडहर में छिपे दो बदमाश किए काबू, एक के पैर में लगी गोली

04:40 AM Mar 08, 2025 IST
हांसी में बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़  खंडहर में छिपे दो बदमाश किए काबू  एक के पैर में लगी गोली
Advertisement

हांसी, 7 मार्च (निस)
हांसी क्षेत्र में वीरवार देर रात एसटीएफ ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की फायरिंग में एक आरोपी के पैर में गोली लगी है। पकड़े गए बदमाशों की पहचान रवि निवासी कृष्णा कॉलोनी और इंद्र सैनी के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से 2 अवैध पिस्तौल, 1 देसी पिस्तौल और 32 बोर के 4 जिंदा कारतूस, 315 बोर का 1 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। आरोपी रवि के खिलाफ आर्म्स एक्ट, चोरी, हत्या के प्रयास और परिवार एक्ट में कई मामले दर्ज हैं। वहीं आरोपी इंद्र के खिलाफ आबकारी अधिनियम और आर्म्स एक्ट में मामले दर्ज हैं।
हांसी के एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि आरोपियों ने पिछले कुछ दिनों में गांव ढाणी पुरिया और गांव शेखपुरा में हत्या के प्रयास को लेकर फायरिंग की थी। इस मामले में बदमाशों की तलाश की जा रही थी। वीरवार रात करीब 11 बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मामले के आरोपी गांव गढ़ी में एक निजी स्कूल के पास खंडहर कमरों में छिपे हुए हैं। स्पेशल स्टाफ हांसी पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए खंडहर कमरों में आरोपियों को घेर लिया। यहां आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिए। पुलिस के जवाबी फायर में आरोपी रवि के पैर में गोली लगी व दूसरे को काबू कर लिया गया। आरोपी को मुठभेड़ के बाद उपचार के लिए नागरिक अस्पताल हांसी में लाया गया है। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत थाना बास में केस दर्ज किया गया है। अभियोग में जांच अभी जारी है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement