For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हांसी में एक ही दिन में दो दुकानों पर चोरी, चोर काबू

05:13 AM May 12, 2025 IST
हांसी में एक ही दिन में दो दुकानों पर चोरी  चोर काबू
Advertisement
हांसी, 11 मई (निस)शहर में चोरी की एक अजीबो-गरीब वारदात सामने आई है। एक युवक ने पहले दुकानदार को सामान लेने के बहाने व्यस्त कर दिया। फिर कूलर की हवा खाने के बहाने गल्ले से पैसे निकाल लिए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।
Advertisement

हांसी के बस स्टैंड के पीछे की मार्केट में स्थित किराना स्टोर के मालिक विजय कुमार ने बताया कि दोपहर को एक युवक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर किराना का सामान लेने के लिए आया। और उसने सामान का ऑर्डर दे दिया। जब वह और उसका भाई सामान निकालने लगे तो वह काउंटर के पास रखे कलर के सामने कुर्सी पर बैठ गया। मौका पाकर युवक ने गल्ले में से पैसे निकाल लिए।

हालांकि उसकी चालाकी ज्यादा देर नहीं चली। दुकानदारों को उस पर शक हुआ और उसे रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। घटना की पुष्टि दुकान में लगे सीसीटीवी से भी हुई, जिसमें युवक की हरकतें साफ कैद हो गई। दुकानदार ने जब कैश कम होने पर सीसीटीवी खंगाला, तो पूरा मामला खुल गया। उन्होंने तुरंत संदिग्ध युवक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Advertisement

मोबाइल भी चोरी करके लाया था

युवक लाल सड़क पर भी एक किराना की दुकान से मोबाइल चोरी कर लाया था। विजय ने बताया कि उसके फोन पर बार-बार कॉल आ रहे थे और वह रिसीव नहीं रहा था। जब विजय ने उसके हाथ से फोन छीनकर कॉल रिसीव की तो पता चला कि यह युवक लाल सड़क पर एक किराना की दुकान पर सामान लेने के बहाने उसका मोबाइल चोरी कर लाया था।

Advertisement
Tags :
Advertisement