हांसी में आरा मशीन पर सीएम फ्लाइंग का छापा
हांसी, 7 अप्रैल (निस)
सीएम फ्लाइंग ने सोमवार को आयक विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर काठ मंडी स्थित आरा मशीन फर्म राजेंद्र सिंह व जोगेंद्र सिंह फर्म और अन्य फर्म पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान आरा मशीन मालिक से बिल या जीएसटी से संबंधित दस्तावेज, मशीन पर रखे रजिस्टर, चालान और नकद लेनदेन से जुड़े कागजात जांचे। इस कार्रवाई से क्षेत्र के अन्य आरा मशीन संचालकों में भी हड़कंप मच गया है। कई घंटे चली इस छानबीन में जीएसटी और अन्य स्टॉक रजिस्टर आदि जांचे गए। वहीं सीएम फ्लाइंग इंचार्ज राजवीर सिंह के अनुसार उन्हें शिकायत मिली थी कि आरा मशीन पर लंबे समय से बिना जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लकड़ी की कटाई और बिक्री की जा रही थी। स्थानीय स्तर पर शिकायत मिलने के बाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने छानबीन शुरू की। जो भी छानबीन की जाएगी, उसकी रिपोर्ट वह उच्च अधिकारियों को सौंपेंगे। इस दौरान सीएम फ्लाइंग रोहतक टीम के इंचार्ज राजवीर सिंह और हिसार से टैक्सेशन इंस्पेक्टर सचिन और साहिल और दरोगा सुरेंद्र कुमार मौजूद रहे।