मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हांसी नगर परिषद में बड़ा हादसा टला : वेटिंग रूम की फॉल सीलिंग गिरी, दो पार्षद बाल-बाल बचे

04:46 AM Jun 17, 2025 IST
हांसी नगर परिषद कार्यालय में सोमवार को वेटिंग रूम की फॉल्स सीलिंग गिर गई। -निस

पंकज नागपाल/निस
हांसी, 16 जून
हांसी नगर परिषद कार्यालय में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब अध्यक्ष के कमरे से सटे वेटिंग रूम की फॉल सीलिंग अचानक गिर गई। इस कमरे में उस वक्त वार्ड-8 के पार्षद कुक्कू सरदार और पार्षद आशीष मौजूद थे। गनीमत रही कि दोनों को कोई गंभीर चोट नहीं आई और वे बाल-बाल बच गए।
हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पार्षदों ने इसे नगर परिषद की लापरवाही और भ्रष्टाचार का नतीजा बताया। पार्षद कुक्कू सरदार ने सीधे तौर पर परिषद पर आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकेदारी में कमीशन खोरी के चलते घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया, जिससे यह स्थिति बनी। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि कोई बड़ा हादसा हो जाता, तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेता। इस पूरे घटनाक्रम के बाद कई अन्य पार्षद भी मौके पर पहुंचे और नगर परिषद कार्यालय भवन की जर्जर स्थिति पर नाराजगी जताई। उन्होंने भवन की मरम्मत और संरचनात्मक जांच की मांग करते हुए कहा कि यदि समय रहते सुधार नहीं किए गए, तो भविष्य में गंभीर दुर्घटना हो सकती है।
मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी (ईओ) सुरेश चौहान ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही रिकॉर्ड खंगालने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हम यह पता लगाएंगे कि फॉल सीलिंग किस ठेकेदार द्वारा लगाई गई थी, टेंडर की प्रक्रिया कब हुई थी और काम की गारंटी अवधि क्या थी। यदि निर्माण में लापरवाही पाई गई तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
ईओ ने यह भी आश्वासन दिया कि कार्यालय भवन के अन्य हिस्सों की भी सुरक्षा जांच कराई जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

Advertisement

Advertisement