For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हसला ने बारहवीं के टॉपर अर्पणदीप सिंह को किया सम्मानित

04:38 AM May 29, 2025 IST
हसला ने बारहवीं के टॉपर अर्पणदीप सिंह को किया सम्मानित
कैथल में बुधवार केा अर्पणदीप को सम्मानित करते हसला के प्रतिनिधि। -हप्र
Advertisement
कैथल, 28 मई (हप्र)
Advertisement

हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन कैथल ने बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में टॉपर रहे स्यो माजरा के विद्यार्थी अर्पणदीप सिंह को 5100 रुपये की माला पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। विद्यालय की प्राचार्या चरणजीत कौर व समस्त कर्मठ स्टॉफ को सर्टिफिकेट ऑफ अचीवमेंट देकर सम्मानित किया व विद्यालय की इस उपलब्धि के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन के राज्य प्रधान सतपाल सिंधु, हसला के वरिष्ठ नेता पवन मोर, जिला कुरुक्षेत्र के हसला प्रधान तरसेम कौशिक व वरिष्ठ साथी डॉ. दिनेश यादव ने विशेष तौर पर शिरकत की। जिला प्रधान राजीव मलिक ने कहा कि दूसरे बच्चों को अर्पणदीप सिंह से सीख लेकर लगातार अपनी पढ़ाई निरंतरता व लगन से करनी चाहिए। इस अवसर पर हसला कैथल के मुख्य संरक्षक बलवान कुंडू व हरदीप सिंह, जिला उपप्रधान सुमन तंवर, जिला महासचिव बिजेंद्र सिंह, जिला कोषाध्यक्ष सचिन धीमान, जिला वरिष्ठ उपप्रधान सुखदेव सिरोही, ब्लॉक गुहला प्रधान मोहित सहगल, अनिल कुमार, नवीन बंसल, यशपाल आर्य, दलबीर मलिक, आचार्य राजेंद्र प्रसाद, जसकरण सिंह, डॉ मलकीत सिंह व अन्य साथी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement