मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हवाई यात्रा से हिसार आने वालों को अग्रोहा में निशुल्क खाना और आवास : गर्ग

04:44 AM Apr 26, 2025 IST
हिसार में समाज के प्रतिनिधियों को सम्मानित करते बजरंग गर्ग। -हप्र
हिसार, 25 अप्रैल (हप्र)
अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में वीरवार को वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की आवश्यक बैठक हुई। इस बैठक में अग्रोहा धाम व अग्रोहा के विकास के बारे में विचार किया गया। बजरंग गर्ग ने कहा कि देश के किसी भी राज्य से हिसार एयरपोर्ट पर कोई भी यात्री आएगा उसको अग्रोहा धाम दर्शन के लिए निशुल्क अग्रोहा धाम लाने व वापस एयरपोर्ट छोडऩे, खाने, ठहरने, सभी मंदिरों के दर्शन करने व घूमने की सुविधा निशुल्क रहेगी।

Advertisement

कोई भी यात्री तीन मोबाइल नंबर 98963-90060, 92558-20031, 94162-65977 पर संपर्क करेगा तो उसको 24 घंटे सुविधा मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि अग्रोहा धाम देश का 5वां धाम है। अग्रोहा धाम के साथ देश के नागरिकों की आस्था जुड़ी हुई है। सरकार के सहयोग से अग्रोहा धाम टीलें की खुदाई का काम चल रहा है। सरकार को अग्रोहा टीलें की खुदाई में तेजी लानी चाहिए।

अग्रोहा टीलें की खुदाई जो पहले दो बार हुई थी उस समय भी काफी साम्रगी मिली थी और अब जो अग्रोहा टीलें की खुदाई चल रही है उस में महाराजा अग्रसेन जी की यादगार अनेकों सामग्री मिली है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News