हवन-यज्ञ व भंडारे के साथ संपन्न हुआ श्री राम नाम का अखंड जाप
जगाधरी, 23 मार्च (हप्र)
बूडिया इलाके गांव मेहरमाजरा के नजदीक यमुना नदी किनारे चल रहा 71 घंटे का श्री राम नाम अखंड़ जाप रविवार को हवन-यज्ञ के साथ संपन्न हो गया। इलाके के हजारों लोगों ने हवन में आहूति डाल सुख-समृद्धि व शांति की मंगल कामना की। श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए ब्रहमलीन स्वामी अखिलानंद महाराज के परम शिष्य मोहन गुरु ने कहा कि सनातन पद्धति की प्राचीन समय से अलग पहचान है। यह पद्धति सर्व जन सुखाय-सर्व जन हिताय का संदेश देती है।
संकीर्तन मंडली के रमेश बाबा ने बताया कि यहां पर 20 मार्च को 71 घंटे तक चलने वाला श्री राम नाम अखंड जाप शुरू हुआ था। रमेश ने बताया कि मंडली ने वर्ष 2000 में प्राचीन सूर्यकुंड मंदिर अमादलपुर में 40 दिन तक चलने वाला अखंड जाप किया था। वे पंजाब, हरियाणा, यूपी, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में अखंड जाप कर चुके हैं। आयोजन के दौरान सुबह-शाम हुई यमुना जी की भव्य आरती आकर्षण एवं आस्था का केंद्र रही।
इस अवसर पर विशाल चौधरी, रविंद्र सिंह नंबरदार, एडवोकेट सुशांत जेलदार, रवि कुमार, बलकार सिंह, सुरेंद्र सिंह, जगींद्र, राजबीर सिंह, जसबीर सिंह, कमल कुमार आदि मौजूद रहे।