हलवासिया विद्या विहार में श्रद्धापूर्वक मनाये उधम सिंह जयंती व वीर बाल दिवस
भिवानी, 24 दिसंबर (हप्र) हलवासिया विद्या विहार के वरिष्ठ, माध्यमिक एवं प्राथमिक विभाग में शहीद उधम सिंह की जयंती और सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह के चारों बेटों (साहिबज़ादे) और माता गुजरी के बलिदान को याद करते हुए वीर बाल दिवस श्रद्धा के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय प्रशासक डॉ. शमशेर सिंह अहलावत एवं प्राचार्य विमलेश आर्य द्वारा शहीद उधम सिंह व वीर बालक जोरावर सिंह व फतेह सिंह की प्रतिमा के समक्ष पुष्पार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तदोपरांत कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा वैशाली ने भाषण के माध्यम से उधम सिंह के क्रांतिकारी जीवन से परिचित करवाया। कक्षा 11वीं की छात्रा जाह्नवी ने अपने ओजस्वी स्वर में कविता के माध्यम से उधम सिंह की वीरता से अवगत करवाया। छात्रा नैना ने प्रेरक प्रसंग के माध्यम से बताया कि उधम सिंह बचपन से ही वीर, योग्य और कर्तव्यपरायण व्यक्तित्व के क्रांतिकारी थे। माध्यमिक विभाग में भी कक्षा आठवीं से दिव्यांशी, मेधा, अफशीन ने अपनी मधुर आवाज में कविता प्रस्तुत की और कक्षा सातवीं से खुशी और कक्षा छठी से तनु ने कविता प्रस्तुत की। प्राथमिक विभाग में शहीद उधम सिंह जयंती व तुलसी दिवस भी मनाया गया। इसके अतिरिक्त जिला स्तर पर हरकोफैड ऑर्गेनाइजेशन द्वारा पेंटिंग कंपीटीशन में कक्षा 9वीं से इवा अंचल ने तृतीय स्थान प्राप्त कर ट्रॉफी, सर्टिफिकेट व 700 रुपए की नगद राशि प्राप्त की।