लुधियाना, 19 मई (निस)केंद्रीय रेल राज्य मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा है कि हलवारा हवाई अड्डे से उड़ानें जल्द शुरू नहीं होंगी। उन्होंने बताया कि अभी कई औपचारिकताएं पूरी करनी हैं और ये प्रक्रिया समय लेगी। बिट्टू ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा द्वारा हवाई अड्डा शुरू करने का श्रेय लेने पर कटाक्ष किया और कहा, “हवाई अड्डे रातों-रात नहीं खुल जाते।”लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग इसका फैसला करेगा, लेकिन समय पर चुनाव कराना संभव दिखता है। भाजपा उम्मीदवार की घोषणा जल्द की जाएगी और भारी बहुमत से जीतने वाले प्रत्याशी को उतारा जाएगा। उन्होंने महिला उम्मीदवार के विकल्प पर भी संकेत दिया।