हर चुनावी वादा करेंगे पूरा : मनीष तिवारी
04:04 AM Jan 12, 2025 IST
>मनीमाजरा (चंडीगढ़), 11 जनवरी (हप्र)शनिवार को चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और पार्षदों की एक बैठक सांसद मनीष तिवारी और कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की के नेतृत्व में कांग्रेस भवन में हुई, जिसमें चंडीगढ़ के लोगों के मुद्दो को सुलझाने और अन्य ज्वलंत मुद्दों के प्रबंधन में नगर निगम की प्रभावशीलता का मूल्यांकन किया गया। बैठक में एक के बाद एक सभी वक्ताओं ने कहा कि भाजपा और चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा हर कदम पर बाधाएं खड़ी किए जाने के बावजूद शहर के खोए हुए गौरव को बहाल करने के लिए सभी कांग्रेसी पार्षदों के ईमानदार प्रयासों की प्रशंसा की जानी चाहिए। इस अवसर पर सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि वे शहर के विकास को कई वर्षों से बाधा डालने वाली नौकरशाही द्वारा उनके फैसले लेने की प्रक्रिया में लोकतांत्रिक तौर तरीकों को अपनाए जाने को लेकर लगातार प्रयास कर रहे हैं ताकि परस्पर सहमति बनाकर सभी समस्याओं का हल निकल सके। तिवारी ने कहा कि इससे चंडीगढ़ में काफ़ी समय से लम्बित मसलों का न्यायसंगत समाधान हो सकेगा। उन्होंने शहरवासियों को आश्वस्त किया कि जब तक शहर का प्रशासन शहरवासियों की वास्तविक आशाओं और आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित नहीं करता, तब तक वह अपने प्रयास ज़ोरदार तरीके से जारी रखेंगे। अपने चुनावी वादों को दोहराते हुए तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी उन्हें पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए उन्होंने कांग्रेस के पार्षदों और कार्यकर्ताओं से पूरी ताकत से शहर की सेवा में जुट जाने का आह्वान किया ।
>मनीमाजरा (चंडीगढ़), 11 जनवरी (हप्र)शनिवार को चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और पार्षदों की एक बैठक सांसद मनीष तिवारी और कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की के नेतृत्व में कांग्रेस भवन में हुई, जिसमें चंडीगढ़ के लोगों के मुद्दो को सुलझाने और अन्य ज्वलंत मुद्दों के प्रबंधन में नगर निगम की प्रभावशीलता का मूल्यांकन किया गया। बैठक में एक के बाद एक सभी वक्ताओं ने कहा कि भाजपा और चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा हर कदम पर बाधाएं खड़ी किए जाने के बावजूद शहर के खोए हुए गौरव को बहाल करने के लिए सभी कांग्रेसी पार्षदों के ईमानदार प्रयासों की प्रशंसा की जानी चाहिए। इस अवसर पर सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि वे शहर के विकास को कई वर्षों से बाधा डालने वाली नौकरशाही द्वारा उनके फैसले लेने की प्रक्रिया में लोकतांत्रिक तौर तरीकों को अपनाए जाने को लेकर लगातार प्रयास कर रहे हैं ताकि परस्पर सहमति बनाकर सभी समस्याओं का हल निकल सके। तिवारी ने कहा कि इससे चंडीगढ़ में काफ़ी समय से लम्बित मसलों का न्यायसंगत समाधान हो सकेगा। उन्होंने शहरवासियों को आश्वस्त किया कि जब तक शहर का प्रशासन शहरवासियों की वास्तविक आशाओं और आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित नहीं करता, तब तक वह अपने प्रयास ज़ोरदार तरीके से जारी रखेंगे। अपने चुनावी वादों को दोहराते हुए तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी उन्हें पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए उन्होंने कांग्रेस के पार्षदों और कार्यकर्ताओं से पूरी ताकत से शहर की सेवा में जुट जाने का आह्वान किया ।
Advertisement
कांग्रेस पार्टी को बूथ स्तर तक और मजबूत करने के सवाल पर कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की ने कहा कि यह संतोष की बात है कि पार्टी और इसके सभी विंग शहर के सामने आने वाले मुद्दों को पूरी ताकत के साथ उठा रहे हैं। उन्होंने शहरवासियों से चंडीगढ़ बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की लड़ाई में शामिल होने की अपील भी की। बैठक में पार्षदों, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के अलावा सभी संस्थाओं के सीनियर नेता मौजूद थे। पार्टी के सभी सात पार्षदों को समान रूप से सक्षम बताते हुए सभी वरिष्ठ नेताओं ने सर्वसम्मति से तिवारी और लक्की को आम आदमी पार्टी के साथ हुए समझौते के अनुसार कांग्रेस के खाते में आए सभी मेयर पदों के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों का चयन करने के लिए अधिकृत कर दिया।
Advertisement
Advertisement