मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हर गांव से उठेगी जागरूकता की मशाल, मंत्रियों ने दिलाई शपथ

04:44 AM May 05, 2025 IST
मालेरकोटला में रविवार को कैबिनेट मंत्री बलजीत कौर और तरुणप्रीत सिंह सौंद नशे के खिलाफ शपथ दिलाते हुए। -निस
संगरूर, 4 मई (निस)

Advertisement

मालेरकोटला में आयोजित ‘जंग नशियां खिलाफ’ कार्यक्रम के दौरान पंजाब सरकार की कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने राज्य की महिलाओं से नशे के खिलाफ आगे आने और समाज को जागरूक करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नशा युवाओं को बर्बादी की ओर धकेल रहा है और इसे जड़ से मिटाने के लिए जनसहयोग जरूरी है। डॉ. कौर ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में नशा मुक्ति इलाज निशुल्क उपलब्ध है।

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने कहा कि राज्य सरकार तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और उनकी अवैध संपत्तियों को भी ध्वस्त किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि पिछली सरकारों के विपरीत आम आदमी पार्टी सरकार नशे पर जीरो टॉलरेंस नीति अपना रही है। साथ ही, पंजाब के जल संसाधनों की सुरक्षा के लिए 3,500 करोड़ रुपये का बजट नहरों के लिए रखा गया है।

Advertisement

इस अवसर पर उपायुक्त विराज एस. तिड़के और एसएसपी गगन अजीत सिंह ने नशे के खिलाफ प्रशासनिक प्रयासों की जानकारी दी और बताया कि 7 मई से जिले भर में नशा मुक्ति यात्रा निकाली जाएगी। सभी उपस्थितों को नशे के खिलाफ शपथ दिलाई गई और हर गांव-वार्ड तक जन-जागरूकता पहुंचाने का संकल्प लिया गया।

 

 

 

 

Advertisement