For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हर गांव व हर शहर में बने ऑक्सीजन पार्क : घनश्याम सर्राफ

04:12 AM Jun 20, 2025 IST
हर गांव व हर शहर में बने ऑक्सीजन पार्क   घनश्याम सर्राफ
Advertisement
भिवानी, 19 जून (हप्र)
Advertisement

हर घर हरियाली थीम 2025 के तहत पर्यावरण संरक्षण जन्मोत्सव जनजागरण अभियान चलाते हुए आज सामाजिक संस्था नेताजी सुभाष चंद्र बोस युवा जागृत सेवा समिति, सदाचारी शिक्षा समिति भिवानी व जेसीआई स्टार क्लब भिवानी द्वारा फलदार, औषधीय व छायादार पौधे लगाए गए और पौधारोपण की अपील की गई। इस दौरान जोगी वाला शिव मंदिर के शिव अमृत सरोवर पार्क में महंत वेदनाथ महाराज के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ ने पौधा लगाकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जोगीवाला शिव मंदिर धाम के महंत वेदनाथ महाराज ने की तथा स्वागत अध्यक्ष विवेकानंद हाई स्कूल की संचालिका सावित्री यादव रही। कार्यक्रम में संयोजक संदीप अग्रवाल उर्फ मुन्ना रहे।

इस मौके पर मुख्य अतिथि एवं विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि हर गांव व शहर में खाली स्थान पर हर्बल पार्क व ऑक्सीजन पार्क होने चाहिए और हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान शुरू किया है। हरियाणा सरकार भी इस अभियान के तहत लाखों पौधों का रोपण प्रदेश में कर रही है। भिवानी जिले में भी लाखों पौधों का रोपण अलग-अलग डिपार्टमेंट के द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज नेता जी सुभाष चंद्र बोस युवा जागृत सेवा समिति एवं सदाचारी शिक्षा समिति भिवानी द्वारा हर घर हरियाली थीम 2025 के तहत पर्यावरण जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Advertisement

अभियान के संयोजक भारत सरकार से रराष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता अशोक कुमार भारद्वाज, निदेशक सावित्री यादव, जेसीआई स्टार क्लब के प्रधान एवं संदीप अग्रवाल मुन्ना व्यापारी नेता दीपक अग्रवाल तौला, कमल शर्मा जिला समन्वयक यूथ एंड इको क्लब फॉर मिशन लाइफ ने कहा कि प्रधानमंत्री व नरेंद्र मुख्यमंत्री ने एक पेड़ मां के नाम अपील की है।

Advertisement
Advertisement