For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हर आतंकी ढांचे पर कार्रवाई करे पाकिस्तान, तभी बात संभव : थरूर

05:00 AM Jun 04, 2025 IST
हर आतंकी ढांचे पर कार्रवाई करे पाकिस्तान  तभी बात संभव   थरूर
Advertisement

ब्रासीलिया, 3 जून (एजेंसी)कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने मंगलवार को कहा कि अगर पाकिस्तान देश में मौजूद हर आतंकवादी बुनियादी ढांचे के खिलाफ उल्लेखनीय कार्रवाई करता है, तो भारत उसके साथ बातचीत कर सकता है। ब्राजील में एक सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे थरूर ने यह भी कहा कि उनकी टीम ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के संदेश को लातिन अमेरिकी देशों तक सफलतापूर्वक पहुंचाया, जिनमें वे देश भी शामिल हैं जिन्हें कुछ गलतफहमियां हो सकती हैं।
Advertisement

थरूर ने कहा कि पाकिस्तान के साथ बातचीत करने में समस्या भाषा नहीं है, बल्कि सभ्यता और शांति के लिए एक साझा दृष्टिकोण खोजने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘हम उनसे हिंदुस्तानी में बात कर सकते हैं। हम उनसे पंजाबी में बात कर सकते हैं। हम उनसे अंग्रेजी में बात कर सकते हैं। पाकिस्तान के साथ साझा आधार तलाशने में कोई समस्या नहीं है। हम शांति चाहते हैं, विकास करना चाहते हैं। वे हमें परेशान करना चाहते हैं। वे हमें कमजोर करना चाहते हैं।' थरूर ने कहा, ‘वे भारत को हजारों जख्म देकर खत्म करना चाहते हैं। वे इतनी आसानी से खत्म नहीं कर पाएंगे। बेहतर होगा कि वे इस विचार को भूल जाएं।'

Advertisement

मिस्र में अरब लीग के महासचिव से मिला प्रतिनिधिमंडल

काहिरा : सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को मिस्र में अरब लीग के महासचिव अहमद अबुल गईत से मुलाकात की और आतंकवाद के खिलाफ भारत के दृढ़ रुख को रेखांकित किया। राकांपा (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मिस्र की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान अरब लीग के महासचिव से मुलाकात की। ये प्रतिनिधिमंडल के चार देशों की यात्रा का अंतिम पड़ाव है।

Advertisement
Advertisement