मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हर आंख में उज्ज्वल भविष्य की रोशनी लाएगी योजना : उपायुक्त

04:51 AM Jul 12, 2025 IST
रोहतक के कलानौर के सामान्य अस्पताल में बुजुर्ग की आंखों की जांच करते उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह। -हप्र
रोहतक, 11 जुलाई (हप्र)

Advertisement

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में शुरू की गई उज्ज्वल दृष्टि योजना के तहत शुक्रवार को कलानौर के सामान्य अस्पताल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने इस मौके पर कहा कि यह योजना हर नागरिक की आंखों में उज्ज्वल भविष्य की रोशनी लाने का कार्य करेगी।

उन्होंने कहा कि सामान्य जीवन के लिए आंखों की रोशनी अत्यंत आवश्यक है, और समय पर उपचार न होने पर अंधता की आशंका रहती है। कार्यक्रम में उपायुक्त ने विश्व जनसंख्या दिवस की प्रासंगिकता पर बोलते हुए कहा कि तेजी से बढ़ती जनसंख्या विकास में बड़ी बाधा बन रही है।

Advertisement

उन्होंने परिवार नियोजन और जनसंख्या नियंत्रण को आवश्यक बताते हुए बताया कि ऑपरेशन करवाने वाले लाभार्थियों को सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है। सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र आर्य ने बताया कि उम्र बढ़ने के साथ आंखों की रोशनी कमजोर होने लगती है। इसी को ध्यान में रखते हुए योजना के तहत बुजुर्गों और स्कूली बच्चों की जांच कर उन्हें निशुल्क चश्मे दिए जा रहे हैं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune news