हर्षोल्लास से मनाया संत नामदेव महाराज मूर्ति स्थापना दिवस समारोह
फरीदाबाद, 9 मार्च (हप्र)
संत नामदेव समाज द्वारा होली मिलन एवं सन्त नामदेव महाराज मूर्ति स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में समाज के सैकड़ों व्यक्ति और श्रद्धालु शामिल हुए। समारोह में बतौर मुख्यातिथि हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया और हरियाणा पिछड़ा वर्ग के पूर्व चेयरमैन सतबीर सिंह वर्मा ने शिरकत की। अध्यक्षता प्रधान दलीप सिंह पंवार ने की जबकि त्रिलोक रोहिल्ला विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत संत नामदेव महाराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर और भजन-कीर्तन के साथ हुई। हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने कहा कि किसी भी समाज की प्रगति महिलाओं की भागीदारी के बिना अधूरी है। उन्होंने समाज में बेटियों की शिक्षा और महिलाओं के सशक्तिकरण पर बल दिया। पूर्व चेयरमैन सतबीर सिंह वर्मा ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए संगठित रहना बेहद आवश्यक है। उन्होंने अपील की कि एकजुट होकर समाज के हर वर्ग को आगे बढ़ाने में सहयोग करें।