For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘हरी-भरी हरियाली है तो जीवन में खुशहाली है’ कार्यक्रम में बांंटे औषधीये पौधे

04:08 AM Jun 23, 2025 IST
‘हरी भरी हरियाली है तो जीवन में खुशहाली है’ कार्यक्रम में बांंटे औषधीये पौधे
Advertisement
रेवाड़ी, 22 जून (हप्र)हमारा परिवार संस्था के तत्वावधान में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम ‘हरी-भरी हरियाली है तो जीवन में खुशहाली है’ का आयोजन पंजाबी धर्मशाला पर किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि जिला आईएमए के पूर्व प्रधान डॉ. दीपक यादव, पार्षद संगीत लता वर्मा, एसएन झुग्गी झोपड़ी संस्कार केन्द्र के संचालक नरेंद्र गुगनानी थे।
Advertisement

संस्था के संयोजक दिनेश कपूर ने कहा कि वृक्ष लगाना दस गुणवान पुत्रों से भी अधिक लाभकारी बताया गया है। प्राचार्य राजेंद्र सिंह यादव, प्रोफेसर सी एल सोनी, डॉक्टर बलबीर अग्रवाल व समाजसेवी मुकेश वर्मा ने कहा कि वृक्ष केवल धरती के श्रृंगार ही नहीं बल्कि मूल आवश्यकता है। यह धरती की कोख पर उगे हुए नलकूप है जो आकाश और बादलों से पानी को पीते हैं व धरती की कोख को हरा भरा रखते हैं।

पर्यावरण विद् बहन रीटा गेरा, महिला प्रधान निशा सीकरी, पूर्व नगर प्रधान सरोज भारद्वाज व विदुषी सुनीता आर्य ने कहा कि घरों में तुलसी, गिलोय, पत्थरचट्टा, पुदीना, नींबू व अनेकों औषधीय पौधे आसानी से उगायें जा सकते हैं। संस्था की ओर से एम ए संस्कृत में विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक विजेता कुमारी नरदबा उर्फ नेहा कुमारी पूजा, कुमारी आशा, समाजसेवी जगमोहन, कश्मीर सिंह, नरेश यादव, पर्यावरणविद् राजेंद्र गेरा व सतपाल शास्त्री को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement