मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

 हरीश हत्याकांड : अटेला के ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन, न्याय की लगाई गुहार

04:27 AM Jan 03, 2025 IST
चरखी दादरी में बृहस्पतिवार को हरीश हत्याकांड की जांच की मांग को लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे गांव अटेला के ग्रामीण। -हप्र

चरखी दादरी, 2 जनवरी (हप्र) :  गांव अटेला के ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों से मुलाकात की और नाइंसाफी को लेकर आवाज उठाते हुए अपनी शिकायत को लिखित में एसपी आफिस को सौंपा। उन्होंने मामले की जांच सीआईए को स्थानांरित करने तथा इसमें आरोपियों व उनसे मिलीभगत करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कडी कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई है।
गांव अटेला के ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि उनके गांव का हरीश व एक अन्य ग्रामीण बीती 9 दिसंबर को अटेला खुर्द बस स्टैंड से अपने गांव की ओर आ रहे थे तो हनुमान मंदिर के निकट उन पर हमला कर दिया गया। इस हमले में उनके ही गांव के कुछ ग्रामीण, महिलाएं व 4-5 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लाठी-डंडों से मारपीट की गई। इस घटना में हरीश को काफी चोटें लगी थीं जिससे 22 दिसंबर को उसकी मौत हो गई थी। ग्रामीणाें ने मामले में निष्पक्ष जांच कर न्याय की गुहार लगाई है। इस अवसर पर भाई कर्मबीर, सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र, राजकुमार, सत्यपाल, हरि सिंह, रामपाल, कुलदीप व रामकिशन इत्यादि उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement