मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरियाणा से जम्मू-कश्मीर तक ‘आफत’ की बारिश

05:00 AM Jul 11, 2025 IST
Gurugram: Vehicles move amid a traffic jam on the Delhi-Gurugram Expressway after heavy rainfall, in Gurugram, Haryana, Thursday, July 10, 2025. (PTI Photo) (PTI07_10_2025_000283B)

गुरुग्राम/नयी दिल्ल्ाी 10 जुलाई (हप्र/एजेंसी)
हरियाणा में बुधवार को रात से शुरू हुई बारिश बृहस्पतिवार को भी जारी रही। गुरुग्राम में 12 घंटे में 133 मिलीमीटर बारिश हुई। इसमें 103 एमएम पानी सिर्फ 90 मिनट में बरसा। बारिश के येलो अलर्ट, शहर में जलभराव और यातायात जाम की समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने गुरुग्राम के कॉर्पोरेट दफ्तरों और निजी संस्थानों को अपने कर्मचारियों को ‘वर्क फ्रॉम होम’ की अनुमति देने का परामर्श जारी किया है। लोगों को घरों पर ही रहने की सलाह दी गई है। एडवाइजरी में कहा गया कि सभी कॉरपोरेट कार्यालय, प्राइवेट संस्थानों को सलाह दी जाती है कि वे बृहस्पतिवार को ऐहतियात बरतते हुए वर्क फ्रॉम होम लागू करें।
गुरुग्राम के अलावा अंबाला, हिसार, करनाल, नारनौल, रोहतक, भिवानी और पंचकूला समेत हरियाणा के अन्य हिस्सों में भी भारी बारिश हुई। पड़ोसी राज्य पंजाब में भी अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, फरीदकोट, मोहाली और फतेहगढ़ साहिब में बारिश हुई। दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में भी बारिश हुई।
हिमाचल में 245 सड़कें अवरुद्ध : हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में हुई भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-तीन के मंडी-धरमपुर खंड समेत 245 सड़कें अवरुद्ध हैं। उधर, उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में रुक-रुककर हो रही बारिश के बीच देहरादून में नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। बृहस्पतिवार को देहरादून जिले में 12वीं तक के स्कूल बंद रहे। प्रदेशभर में 179 छोटी-बड़ी सड़कों पर आवागमन अवरुद्ध है।

Advertisement

जम्मू-कश्मीर : एक की मौत, मालगाड़ी पटरी से उतरी

जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के एक पर्वतीय क्षेत्र में बृहस्पतिवार को बारिश से हुए भूस्खलन के बाद एक लड़की की मौत हो गई। घटना मेंढर तहसील के चाक बोनाला इलाके में हुई। उधर, कठुआ जिले में रेलवे पटरियों के बारिश के पानी में डूबने से एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इससे जम्मू-पठानकोट मार्ग पर रेल यातायात बाधित हो गया।
गुरुग्राम में 5 लोगों की मौत
गुरुग्राम (हप्र) : गुरुग्राम बारिश और जलभराव के कारण हुए हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई। गांव भोंडसी के अरावली पहाड़ों में बारिश के दौरान झरने की झील में नाहने गए तीन युवकों की मौत हो गई। इनमें जब एक युवक डूबने लगा तो उसे बचाने के चक्कर में उसके दोनों साथी भी डूब गए। इसके अलावा, जलभराव के कारण आए करंट से एक ग्राफिक्स डिजाइनर की मौत हो गई। युवक जिम से घर लौट रहा था और जब एक बिजली के खंभे के पास से निकल रहा था तो करंट की चपेट में आ गया।

Advertisement

Advertisement