हरियाणा सरकार बजट में देगी दादरी जिले को नायाब सौगातें : पातुवास
01:38 AM Feb 27, 2025 IST
चरखी दादरी, 26 फरवरी (हप्र)भाजपा के बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास ने कहा कि प्रदेश की नायक सरकार बजट में बाढड़ा हलका सहित दादरी जिला को नायाब सौगातें देगी। बजट में क्षेत्र के लिए अनेक परियोजनाओं को धरातल पर लागू करवाने के लिए सरकार द्वारा विशेष प्रावधान किया जाएगा। खासकर बाढड़ा हलका की अनेक योजनाएं धरातल पर लागू होंगी।
Advertisement
बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास ने बुधवार को अपने निवास गांव पातुवास फार्म पर हलके से आए लोगों की जनसमस्याएं सुनी। इस दौरान विधायक ने संबंधित अधिकारियों को निदान बारे निर्देश भी दिये। विधायक उमेद पातुवास ने कहा कि बिजली आपूर्ति के लिए नए ट्रांसफार्मर लगाने सहित बाढड़ा उपमंडल सहित समस्त दादरी जिले की लंबित विकास योजनाओं के लिए वह लगातार सरकार के संपर्क में हैं और जल्द ही सीएम नायब सिंह सैनी क्षेत्र का नायाब तोहफा देंगे। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement