हरियाणा विधानसभा के लिए बाजार मूल्य पर 10 एकड़ जमीन की कवायद
दुष्यंत सिंह पुंडीर/ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 11 फरवरी
यूटी (चंडीगढ़) प्रशासन ने हरियाणा सरकार के नए विधानसभा भवन के लिए जमीन के आदान-प्रदान प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। इसके बजाय, प्रशासन रेलवे लाइट प्वाइंट के पास 10 एकड़ जमीन बाजार मूल्य पर खरीदने के लिए देने पर विचार कर रहा है। हरियाणा सरकार ने चंडीगढ़ में 10 एकड़ जमीन के बदले पंचकूला के साकेत्री इलाके में 12 एकड़ जमीन देने का सुझाव दिया था।
हरियाणा सरकार के साथ जमीन की अदला-बदली पर यूटी शहरी नियोजन विभाग ने पहले ही संकेत दे दिया था कि चंडीगढ़ मास्टर प्लान-2031 में जमीन के इस तरह के आदान-प्रदान की अनुमति देने के लिए कोई नीति नहीं दी गई है। हरियाणा सरकार ने हरियाणा विधानसभा भवन के लिए 10 एकड़ जमीन के बदले यूटी प्रशासन को 12 एकड़ जमीन की पेशकश की थी। अधिकारियों के अनुसार, दोनों जमीन के मापदंड पहुंच और नगर नियोजन के दृष्टिकोण से तुलनीय नहीं हैं। वर्तमान में हरियाणा में साइट तक पहुंचने के लिए कोई पहुंच मार्ग नहीं है। हरियाणा की नयी विधानसभा की मांग 2026 में होने वाले परिसीमन के तहत उठी है। इसके कारण राज्य के विधानसभा क्षेत्रों की संख्या 90 से बढ़कर 126 और लोकसभा सीटों की संख्या 10 से बढ़कर 14 हो जाएगी।