मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरियाणा में 4533 लाभार्थियों को आवंटित किए गये प्लॉट

05:00 AM Jan 25, 2025 IST

चंडीगढ़, 24 जनवरी (ट्रिन्यू)
सीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0’ के तहत 20 जिलों में 4533 लाभार्थियों को ड्रॉ के माध्यम से प्लॉट आवंटित किये।
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, योजना के पहले चरण में जिला अम्बाला, भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, गुरुग्राम, हिसार, झज्जर, जींद, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, नारनौल, नूह, पलवल, पानीपत, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा, सोनीपत, यमुनानगर की ग्राम पंचायतों के पात्र आवेदकों को 100-100 वर्ग गज के आवासीय प्लॉट आवंटित किए गये हैं। इसी प्रकार, जींद, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, पानीपत, भिवानी, फतेहाबाद, रोहतक, हिसार जिलों के घुमंतू जाति, विधवा एवं अनुसूचित जाति के पात्र आवेदकों को 100-100 वर्ग गज के आवासीय प्लॉट आवंटित किए गये। इसके अलावा, महाग्राम पंचायत बहल के पात्र आवेदकों को 50-50 वर्ग गज के आवासीय प्लॉट आवंटित किए गये।
एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हरियाणा सरकार गरीबों को छत मुहैया करवाने के अपने लक्ष्य को लेकर प्रतिबद्ध है।

Advertisement

Advertisement