हरियाणा में 370 ‘भ्रष्ट’ पटवारियों, 170 सहायकों की लिस्ट तैयार
दिनेश भारद्वाज/ ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 17 जनवरी
हरियाणा की नायब सरकार ने प्रदेश की तहसीलों में फैले भ्रष्टाचार पर सर्जिकल स्ट्राइक कर दी है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने कथित तौर पर भ्रष्ट 370 पटवारियों की लिस्ट जारी की है। इनमें 170 पटवारी ऐसे भी हैं, जिन्होंने आगे अपने सहयोगी रखे हुए हैं। सहयोगियों में कुछ ऐसे हैं, जो खुद पटवारी के पद से रिटायर हुए हैं। आम लोगों से जमीन की पैमाइश, गिरदावरी, इंतकाल व रिकार्ड ठीक करने के नाम पर इन पटवारियों द्वारा पैसे की डिमांड करने के आरोप हैं।
सूत्रों का कहना है कि सीआईडी द्वारा बड़े ही गोपनीय तरीके से फील्ड में लंबा समय लगाने के बाद इन पटवारियों के नाम तय किए गये हैं। विभाग की ओर से तैयार की गयी 370 ‘भ्रष्ट’ पटवारियों व उनके 170 सहयोगियों की लिस्ट सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गयी है। लिस्ट में पटवारियों के नाम के साथ-साथ उनकी जातियां भी बताई गयी हैं। उनके द्वारा मांगे जाने वाली राशि का भी उल्लेख है।
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग से जुड़े सूत्रों के अनुसार, खुफिया जांच में यह बात भी सामने आयी है कि कई पटवारियों ने अपने घरों या दूसरे ठिकानों पर प्राइवेट कार्यालय खोले हुए हैं और पैसों का लेन-देन सहयोगियों के माध्यम से करते हैं।
15 दिन में देनी होगी एक्शन टेकन रिपोर्ट : भ्रष्टाचार के
मामले में इसे राज्य सरकार की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। आने वाले दिनों
में इन पटवारियों पर प्रशासनिक गाज भी गिर सकती है। यह लिस्ट सभी मंडलायुक्तों व जिला उपायुक्तों को भेजी गयी है और इस पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गये हैं। जिलों के अधिकारियों
को पंद्रह दिन में मुख्यालय को एक्शन टेकन रिपोर्ट भेजनी होगी।
कैथल, सोनीपत में अधिक भ्रष्टाचार : सरकार द्वारा तैयार की गयी भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट के हिसाब से सबसे अधिक भ्रष्टाचार कैथल और सोनीपत जिलाें में है। कैथल के 46 भ्रष्ट पटवारियों और उनके 7 सहयोगियों के नाम सामने आये हैं। सोनीपत के 41 पटवारियों और उनके 15 सहयोगियों के नाम लिस्ट में हैं। वहीं पंचकूला के एक भी पटवारी या सहयोगी का नाम नहीं है। रोहतक और अम्बाला जिले में सबसे कम 5-5 भ्रष्ट पटवारियों के नाम लिस्ट में
शामिल हैं।
रजिस्ट्री क्लर्क, ‘दलाल’ और रेवन्यू विभाग के दूसरे अधिकारी भी रडार पर हैं। सूत्रों का कहना है कि खुफिया विभाग की टीम तहसीलों में अपने काम में जुटी हैं। प्रदेश की तहसीलों में रजिस्ट्री क्लर्क का बोलबाला रहता है।
} हरियाणा के पटवारखानों और तहसीलों को पूरी तरह से भ्रष्टाचार मुक्त किया जाएगा। भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। जिन भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट जारी की है, उन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए गये हैं। तहसीलों से भी रिपोर्ट आते ही उचित कार्रवाई की जाएगी। पिछले दिनों तीन तहसीलदारों को सस्पेंड भी किया गया था। यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी। ~
-विपुल गोयल, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री
} सरकार की यह कार्रवाई पूरी तरह से गलत है और हम इसका विरोध करते हैं। किसी भी सरकारी कर्मचारी का नाम इस तरह से भ्रष्टाचार के आरोप के साथ पब्लिक करना सही नहीं है। सरकार यह बताए कि किस एजेंसी की रिपोर्ट पर यह लिस्ट तैयार की है? सरकार के पास भ्रष्टाचार साबित करने के सबूत हैं या नहीं? यह कार्रवाई संविधान और मानवता के भी खिलाफ है। एक-दो दिन में ही एसोसिएशन की बैठक बुलाकर चर्चा होगी और आगे का फैसला लिया जाएगा। ~
- जयवीर सिंह चहल, पटवारी एसोसिएशन के अध्यक्ष
सरकार ने बनाई यह लिस्ट
जिला पटवारी सहायक
कैथल 46 07
सोनीपत 41 15
महेंद्रगढ़ 36 20
गुरुग्राम 27 26
फतेहाबाद 25 04
कुरुक्षेत्र 23 04
झज्जर 20 07
फरीदाबाद 19 03
पलवल 17 15
रेवाड़ी 16 15
यमुनानगर 14 14
सिरसा 13 07
हिसार 13 06
जींद 12 06
भिवानी 10 04
पानीपत 09 03
करनाल 07 06
दादरी 06 01
नूंह 06 03
अम्बाला 05 03
रोहतक 05 01
पंचकूला 00 00
कुल 370 170